नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज करोल बाग में रोड शो निकाला. दिल्ली के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है करोल बाग.विधानसभा चुनाव 2020 के लिए करोल बाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) ने मौजूदा विधायक विशेष रवि को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने गौरव धनक को अपना उम्मीदवार बनाया है.
2015 में भी मुकाबला आप के विशेष रवि और बीजेपी के योगेन्द्र चंदोलिया के बीच रहा था जिसमें आम आदमी पार्टी के विशेष रवि ने बीजेपी प्रत्याशी योगेन्द्र चंदोलिया को करीबन 32 हज़ार वोटों से शिकस्त दी थी.
करोल बाग की जनता को संबोधित करते हुए केजरीवाल एक अजीब ओ गरीब अपील करते हुए दिखे. उन्होंने कहा, "जो जिस पार्टी में है उस पार्टी में रहना लेकिन वोट झाड़ू को दे देना, इसलिए क्योंकि मैंने पांच सालों में काम करने के दौरान भेदभाव नहीं किया. कांग्रेस, बीजेपी वालों के बच्चे भी अच्छी पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लोगों को भी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिल रहा है."
'हमारे कार्यकाल में बहुत काम हुआ'
पांच सालों में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमने बड़ी मुश्किलों से स्कूल, अस्पतालों को अच्छा किया है बिजली, पानी को मुफ्त किया है लेकिन अगर दूसरी पार्टियां जीत गईं तो फिर से सब खराब हो जाएगा लिहाज़ा अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई, मुफ्त दवाई, मुफ्त बिजली पानी देने वाली सरकार को वोट दिया जाए.
केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली में उनके कार्यकाल में बहुत काम हुए हैं. उन्होंने कहा, "हमारे जितना काम करने वाली सरकार 70 सालों में नहीं आई है , ऐसी कोई सरकार अब तक नहीं आई जिसने सरकारी स्कूल ठीक कर दिए हों. हमने पांच साल मेहनत और लगन से काम किया है."
दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे जिसके नतीजे का ऐलान दो दिन बाद यानि कि 11 फरवरी को होगा. राजधानी में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी का मुकाबला एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस से है.
दिल्ली चुनाव: 48 घंटे तक प्रचार नहीं कर पाएंगे BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा, EC ने लगाया बैन