नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे. मुख्यमंत्री केजरीवाल नामांकन से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो भी करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 16 जनवरी यानी कल नामांकन दाखिल करेंगे.
आम आदमी पार्टी ने कल सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया था. इसके मुताबिक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से एक बार फिर मैदान में उतरेंगे.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों की घोषणा की
मंगलवार शाम जारी हुई लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने 46 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है. यानि 15 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. इस लिस्ट में 8 महिला उम्मीदवारों का नाम है. पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने छह महिलाओं को टिकट दिया था.
केजरीवाल और सिसोदिया के अलावा अन्य बड़े नामों की बात करें तो तिमारपुर से दिलीप पांडे, कालकाजी से आतिशी, राजेंद्र नगर से राघव चड्ढा, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, मटिया महल से शोएब इकबाल, द्वारका से विनय कुमार मिश्र, नजफगढ़ से कैलाश गहलोत, बाबरपुर से गोपाल राय चुनावी मैदान में उतरेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: कांग्रेस पर झाड़ू क्यों चला रहे हैं केजरीवाल?
दिल्ली में आठ फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. इस चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का मुकालबा कांग्रेस और बीजेपी से है. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी.