नई दिल्ली: दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, लेकिन उससे पहले अब शाहीन बाग में फायरिंग को लेकर घमासान मच गया है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों एक दूसरे पर गंदी राजनीति करने के आरोप लगा रही हैं. गोली चलाने वाले युवक की आप नेताओं के साथ तस्वीर सामने आने पर बीजेपी ने कहा है कि अब केजरीवाल की पार्टी बेनकाब हो गई है. वहीं, आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स बताया है. वहीं आरोपी के पिता ने कपिल के आप से रिश्ते होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.


क्या है मामला?


दरअसल दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल से कुछ दूर हवा में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी युवक आम आदमी पार्टी का सदस्य है. क्राइम ब्रांच को कपिल बैंसला के मोबाइल में कुछ फोटो मिले हैं. जो फोटो मिली है, उसमें कपिल बैंसला आप की नेता आतिशी और सांसद संजय सिंह के साथ नजर आ रहा है.


क्या कपिल ने ली थी AAP की सदस्यता?


इतना ही नहीं क्राइम ब्रांच को कुछ फोटो और मिली हैं जिसमें कपिल के पिता गजे सिंह मनीष सिसोदिया के साथ नजर आ रहे हैं. पुलिस के सूत्रों की माने तो यह फोटो करीब 1 साल पहले की है, जब कपिल बैसला और उसके पिता ने आप की सदस्यता ली थी. साल 2019 की शुरुआत में दोनों ने आप ज्वाइन की थी. उस वक्त कपिल और उसके पिता के साथ साथ कपिल के करीब एक दर्जन से ज्यादा साथियों ने आप पार्टी की सदस्यता ली थी. इस वक्त कपिल बैंसला क्राइम ब्रांच SIT की कस्टडी में है.


शाहीन बाग गोलीकांड: आरोपी के पिता ने AAP से कनेक्शन की बात नकारी


पुलिस के दावे पर BJP ने साधा AAP पर निशाना


पुलिस के इस दावे पर केंद्रीय मंत्री और दिल्ली में बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “यह साबित करता है कि आप युवाओं को भ्रमित करती है और उन्हें गलत रास्ते पर धकेल रही है. आप की रणनीति दो समुदायों को बांटने की है, वे दिल्ली में दंगे भड़काना चाहते हैं.” उन्होंने कहा, “आप नेता संजय सिंह ने कहा था कि दिल्ली में हिंसा होगी. दिल्ली पुलिस ने उनके षड्यंत्र का खुलासा किया है.”


संजय सिंह ने BJP पर लगाए साजिश के आरोप


वहीं, पुलिस के इस दावे को आम आदमी पार्टी ने साजिश बताया है. पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा, ''अमित शाह इस समय देश के गृह मंत्री हैं, अब चुनाव से ठीक पहले फोटो और साजिश देखने को मिलेंगे. चुनाव में 3-4 दिन बचे हैं, बीजेपी उतनी गंदी राजनीति करेगी, जितना कि वो कर सकती है. किसी के साथ एक तस्वीर होने का क्या मतलब है?''


आरोपी के परिवार ने क्या कहा है?


वहीं, आरोपी कपिल बैंसला के पिता और भाई ने आम आदमी पार्टी (आप) से अपने रिश्तों को सिरे से ख़ारिज किया है. युवक के पिता का दावा है कपिल बैंसला के मोबाइल से मिली तस्वीरें 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान की है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सम्मान करते हुए आप नेता ने ये टोपी उसे गांव में ही पहनाई गई थी. युवक के पिता का कहना है कि वो शुरू से ही बीएसपी से जुड़े हुए थे और बीएसपी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके है. उन्होंने कहा कि 2012 में तबीयत खराब रहने की वजह से उन्होंने राजनीति छोड़ दी. युवक के पिता का कहना है कि जिस भी पार्टी के नेता उसके यहां आते हैं चाहे वह कांग्रेस, बीजेपी या निर्दलीय हों वह सबका स्वागत करते हैं.


यह भी पढ़ें-


डिफेंस एक्सपो: पीएम मोदी आज करेंगे आगाज, रक्षा मंत्री बोले- भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग-हब बनाने की जरूरत


VIRAL VIDEO: मालदीव में छुट्टी मना रहे हैं धोनी, दोस्तों के लिए बनाए गोलगप्पे, वॉलीबॉल भी खेली