नई दिल्ली: पूरे देश की नज़र इस वक्त दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है. दिल्ली में इस बार सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. इस चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर बीती रात मैराथन बैठक हुई है. सात घंटे चली इस बैठक में चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि बीजेपी आज या कल अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है.


बैठक में शामिल रहे कौन-कौन से नेता


अमित शाह के घर पर हुई इस बैठक में 70 में से 45 उम्मीदवारों के नाम तय करने पर चर्चा हुई. बाकी नामों के लिए आज फिर बैठक होगी. बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे. वहीं इनके अलावा दिल्ली प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के साथ श्याम जाजू, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, वरिष्ठ नेता विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता और अनिल जैन भी मौजूद रहे.


सीएम उम्मीदवार के नाम का एलान चुनाव के बाद


वहीं, सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अपने सीएम उम्मीदवार के नाम का एलान चुनाव के बाद करेगी. वहीं इस बार बीजेपी अपने चुनावी घोषणापत्र में कई बड़े वादे भी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अपने घोषणा पत्र में बिजली और पानी 5 गुना सस्ता मुहैया कराने का वादा कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो दिल्लीवासियों को एक लाख लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा और बिजली यूनिट में भी काफी छूट दी जाएगी.



पिछले चुनाव में आप को मिली थी 67 सीटें

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को 67 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बीजेपी को तीन सीटों पर जीती थी. बड़ी बात यह है कि उस चुनाव में 15 सालों तक दिल्ली की सत्ता में रही कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली थी. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 54 फीसदी, बीजेपी को 32 फीसदी और कांग्रेस को 10 फीसदी वोट मिले थे.


8 फरवरी को होगी वोटिंग


गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें-


AAP थीम सॉन्ग को लेकर दिल्ली बीजेपी ने CM केजरीवाल को भेजा मानहानि का नोटिस, 500 करोड़ रु. हर्जाने की मांग की


अमेरिका-ईरान में तनातनी के बीच फिर इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बरसाए रॉकेट, 6 दिन में दूसरी बार हमला


JNU में विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, ये है नई डेट