नई दिल्ली: दिल्ली की जनता में वोटिंग को लेकर अच्छा उत्साह देखा जा रहा है. लोग सुबह से ही वोट डालने को लेकर घरों से निकल पड़े. इस बार जो पहली बार वोट डाल रहे वोटर हैं वो भी उत्साह के साथ वोट डालने निकले.


इन्हीं में आए हैं प्रणव भट्ट जो हरी नगर विधानसभा सीट पर वोट डालने अपने परिवार के साथ पहुंचे. प्रणव 22 साल के हैं. वह दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी करके यूएस चले गए, लेकिन सिर्फ वोट डालने के लिए यूएस से छुट्टी लेकर वापस लौटे हैं. प्रणव ने बताया कि मतदान करने को लेकर बहुत ही उत्सुक हैं.


प्रणव ने बताया कि हम दूर बेठे लोग अपने देश को तरक्की करते देखना चाहते हैं और ऐसी सरकार चाहते हैं जो दिल्ली को विश्व स्तर की राजधानी बना दे. इसके लिए हम वोट डालने आए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि नई सरकार दिल्ली को बदल देगी. उन्होंने कहा कि वोट डालने की फीलिंग बहुत बड़ी होती है. उसके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके दोस्त भी वोट डालने गए. वहीं प्रणव की मां ने बताया कि वह अपने बेटे के वोट डालने पर बहुत खुश है.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली चुनाव: संजय सिंह का गिरिराज सिंह पर गंभीर आरोप, कहा- रिठाला में बांटे पैसे


राजधानी दिल्ली में महिला सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवालिया निशान