नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं की तरफ से लगातार विवादित बयान सामने आ रहे हैं. दिल्ली चुनाव को ‘भारत बनाम पाकिस्तान’ का चुनाव बताने वाले मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने अब हिंदु-मुस्लिम का नाम लिए बिना कहा कि ये चुनाव 20% बनाम 80% के बीच है.


...तो क्या 80 फीसदी जनता चुपचाप देखती रहेगी?- कपिल मिश्रा


एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कपिल मिश्रा ने कहा, ‘’दिल्ली का चुनाव का 20 फीसदी बनाम 80 फीसदी का हो गया है. हम शुरुआत से विकास के मुद्दों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जवाब मांग रहे थे.’’ उन्होंने कहा, ‘’सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कहेंगे कि वह शाहीन बाग के लोगों के साथ हैं तो क्या 80 फीसदी जनता चुपचाप देखती रहेगी?’’


20 फीसदी वोट पाने के लिए केजरीवाल ने शाहीन बाग कराया- कपिल मिश्रा


कपिल मिश्रा ने आगे कहा, ‘’अमानतुल्लाह खान वहां (शाहीन बाग) पैसा दे रहा है, वहां गद्दे पहुंचा रहा है और खुद वहां मौजूद रहता है. मेरा आरोप नहीं बल्कि यह सच है कि शाहीन बाग आम आदमी पार्टी द्वारा करवाया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’केजरीवाल ने शाहीन बाग इस वजह से खड़ा करवाया है, क्योंकि वह जो विकास के दावे कर रहे थे और हमने जब उनकी पोल खोली तो उनके सारे दावे खोखले साबित हुए. इस वजह से 20 फीसदी वोट पाने के लिए यह शाहीन बाग करवाया गया है.’’


कपिल मिश्रा ने यह भी कहा, ‘’आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों को टिकट दे रही है जो हिंदू मुसलमान करवाते हैं, जिनके नाम एफआईआर है.’’


आतंक का माहौल बनाकर 80 फीसदी जनता को डराना चाहते हैं केजरीवाल- कपिल मिश्रा


पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के केजरीवाल को आतंकवादी वाले बयान पर कपिल मिश्रा ने कहा, ‘’हम आतंकी शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो सोच समझकर करते हैं, क्योंकि हम आतंकी सोच की बात करते हैं. यह वह लोग (केजरीवाल) हैं, जो आतंक का माहौल बनाकर 80 फीसदी जनता को डराना चाहते हैं.’’


इससे पहले कपिल मिश्रा ने क्या कहा था?


बता दें कि इससे पहले कपिल मिश्रा ने दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की तुलना हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से कर दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान काम मुकाबला होगा.'' उनके इस बयान पर चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे का बैन लगा दिया था.


यह भी पढ़ें-


निर्भया गैंगरेप: मुकेश की फांसी पर लगी फाइनल मुहर, सुप्रीम कोर्ट का राष्ट्रपति के फैसले में दखल से इनकार


केरल विधानसभा में घमासान: राज्यपाल ने मजबूरी में पढ़ा CAA के खिलाफ राज्य सरकार का भाषण, सफाई भी दी


प्रवेश वर्मा ने सीएम केजरीवाल को बताया आतंकवादी, कहा- बहन और बेटी को बचाना है तो उन्हें भगाना होगा


कामरा विवाद पर सियासत गर्म: IndiGo-Air India ने किया बैन, कांग्रेस बोली- अर्नब ने अपनी ही दवा का स्वाद चखा