Twitter War: डॉ हर्षवर्धन ने पूछा- दिल्ली के बेटे कैसे बन गए? केजरीवाल ने दिया ये जवाब
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बयान पर सीएम केजरीवाल ने कहा था, ''अब दिल्ली की दो करोड़ जनता तय करेगी कि मैं उनका बेटा हूं या आतंकवादी.''डॉ हर्षवर्धन ने सीएम अरविंद केजरीवाल के ‘दिल्ली का बेटा’ वाले बयान पर पूछा कि आप दिल्ली के बेटे कैसे बन गए?
![Twitter War: डॉ हर्षवर्धन ने पूछा- दिल्ली के बेटे कैसे बन गए? केजरीवाल ने दिया ये जवाब Delhi Elections: Twitter War between Dr Harsh Vardhan and CM Arvind Kejriwal Twitter War: डॉ हर्षवर्धन ने पूछा- दिल्ली के बेटे कैसे बन गए? केजरीवाल ने दिया ये जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/31093654/delhi-elections.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया है. दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए हैं. डॉ हर्षवर्धन ने सीएम अरविंद केजरीवाल के ‘दिल्ली का बेटा’ वाले बयान पर पूछा कि आप दिल्ली के बेटे कैसे बन गए? इसपर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने सबको अपना लिया है और अपना परिवार बना लिया है.
ये चुनाव झूठ और सच के बीच है- हर्षवर्धन
डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, ‘’जो हरियाणा के हिसार में पैदा हुए और गाजियाबाद से अन्ना जी के आंदोलन से जुड़े, वो दिल्ली के बेटे कैसे बन गए? ये चुनाव झूठ और सच के बीच है, राष्ट्रवाद और देशद्रोह के बीच है.’’
आप दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं?- केजरीवाल
हर्षवर्धन के इस ट्वीट पर केजरीवाल ने कहा, ‘’डॉक्टर साहिब, आपकी मुझसे नफ़रत है, आप मुझे गाली दीजिए. आप यूपी और हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? बीजेपी के लिए वो पराय हैं, लेकिन वे हमारे तो दिल्ली परिवार का हिस्सा हैं. हम दिल्ली वालों ने उनको सबको अपना लिया, अपना परिवार बना लिया.’’
कल केजरीवाल ने क्या कहा था? दरअसल पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा की ओर से खुद को चुनावी रैली में आतंकवादी कहने पर केजरीवाल ने कहा, ‘’पिछले पांच सालों में मैंने दिल्ली के हर बच्चे को अपनी तरह का माना है और उनके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की है. क्या यह मुझे आतंकवादी बनाता है? मैंने लोगों के लिए दवा और परीक्षण की व्यवस्था की, क्या कोई आतंकवादी ऐसा करता है?’’ केजरीवाल ने कहा, ''अब दिल्ली की दो करोड़ जनता तय करेगी कि मैं उनका बेटा हूं या आतंकवादी. इस दौरान केजरीवाल भावुक भी हो गए.'' यह भी पढ़ें- BJP विधायक संगीत सोम बोले- शर्जील जैसों को चौराहे पर गोली मार दें, धरना दे रहीं महिलाओं को भेजें जेल फर्रूखाबाद: 'ऑपरेशन मासूम' खत्म, मारा गया आरोपी सुभाष बाथम, एनकाउंटर पर उठ रहे हैं सवालडॉक्टर साहिब, आपकी मुझसे नफ़रत है। आप मुझे गाली दीजिए। आप UP और हरियाणा में पैदा हुए और दिल्ली में आकर बसे सब लोगों को पराया कैसे बोल सकते हैं? भाजपा के लिए वो पराय हैं। पर वे हमारे तो दिल्ली परिवार का हिस्सा हैं। हम दिल्ली वालों ने उनको सबको अपना लिया, अपना परिवार बना लिया। https://t.co/wMju5HtrJc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 31, 2020
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)