Electricity Subsidy In Delhi: दिल्ली सरकार ने बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए अभी तक आवेदन करने में असफल रहे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. दिल्लीवालों की मांग पर दिल्ली सरकार ने बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करने की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी. अब 15 नवंबर तक आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को भी एक अक्टूबर से बिजली पर सब्सिडी मिलेगी. 


3 नवंबर को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 15 नवंबर तक आवेदन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इससे पहले 31 अक्टूबर को सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अवधि खत्म हो गई थी. आवेदन करने से वंचित लोगों की मांग पर दिल्ली सरकार ने यह मोहलत दी है. दिल्ली में करीब 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें से करीब 47 लाख उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलती है. इसमें से अब तक 35 लाख उपभोक्ता सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं.


दिल्ली निवासियों के लिए बिजली प्लान
दिल्ली सरकार दिल्ली में सभी निवासियों को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री देती है, जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट लिया जाता है. दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं. इसमें से 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है. वहीं, इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं, जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली के बिल आधे आते हैं.


सरकार के मुताबिक, दिल्ली में काफी लोग मांग कर रहे थे कि बिजली पर सब्सिडी उनको ही दी जाए, जो बिल देने में असमर्थ हैं. काफी लोग बिल देने में समर्थ हैं और उनसे बिल लिए जाएं. इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तय किया कि एक अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो आवेदन कर इसकी मांग करेंगे. 


15 सितंबर 2022 से बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन लिया जा रहा था. दिल्ली सरकार द्वारा दी गई समयावधि में करीब 35 लाख उपभोक्ताओं ने बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन किया है. जबकि बिजली पर सब्सिडी लेने वालों की कुल संख्या करीब 47 लाख है. काफी उपभोक्ता ऐसे हैं, जो जागरूकता के अभाव में आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, जबकि कुछ तकनीकि कारणों से आवेदन नहीं कर पाए हैं. आवेदन करने की अवधि समाप्त होने पर इन उपभोक्ताओं की तरफ से थोड़ा और समय देने की मांग की जा रही थी, ताकि वे भी आवेदन कर सकें. इसको लेकर सरकार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.


15 नवंबर के बाद आवेदन करने वालों को अक्टूबर महीने का देना होगा बिल
वहीं, 15 नवंबर के बाद जो लोग आवेदन करेंगे, उनको फिर अक्टूबर महीने का बिल भरना पड़ेगा और उनको नवंबर महीने से बिजली पर सब्सिडी मिलेगी. इसी तरह दिसंबर में जो लोग आवेदन करेंगे, उनको अक्टूबर और नवंबर महीने का बिजली का बिल भरना पड़ेगा और दिसंबर से उनको सब्सिडी मिलेगी. 15 नवंबर के बाद बिजली उपभोक्ता  जिस महीने में सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे, उनको उस महीने से सब्सिडी मिलेगी और उनको फार्म भरने से पहले के महीने का बिल देना होगा.


बिजली पर सब्सिडी के लिए ऐसे कर सकते है आवेदन



  • दिल्ली सरकार ने 7011311111 नंबर जारी किया है.

  • इस नंबर मिस्ड कॉल या फिर Hi लिखकर भेजें. 

  • तुरंत बाद एक SMS आएगा, जिसमें एक लिंक होगा. 

  • उस लिंक पर क्लिक करने पर आपके वाट्सएप पर एक फार्म खुल जाएगा

  • आप उस फार्म को भरकर भेज दें और आप सब्सिडी लेने की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

  • जिनके मोबाइल नंबर बिजली के बिल के साथ पंजीकृत है, उनको दिल्ली सरकार भी मैसेज भेजेगी.

  • आवेदन के तीन दिन बाद SMS या ई-मेल से सूचना दी जाएगी कि आपकी सब्सिडी जारी है.


ये भी पढ़ें-
भगोड़े विजय माल्या के वकील ने कहा- संपर्क नहीं हो पा रहा, सुप्रीम कोर्ट ने दी केस से अलग होने की इजाज़त