दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एंट्री गेट और चेक इन रो फिक्स, यहां जानिए आपका गेट कौन सा होगा
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए एंट्री गेट और चेक इन रो फ़िक्स कर दी गई है. अगर आप भी ट्रैवल करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बारे में यहां जान सकते हैं.
नई दिल्ली: घरेलू उड़ान शुरू होने में अब कुछ ही वक़्त बचा है, 25 मई से इसकी शुरुआत होने जा रही है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरेगी. इस शुरुआत के पहले चरण में 2800 उड़ानों को प्लान किया गया है. घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एंट्री गेट और चेक इन रो पहले से ही निर्धारित कर दी गई है. हर एयर लाइन का अलग एंट्री गेट होगा.
विस्तारा फ्लाइट के लिए
एंट्री गेट नंबर 1 और 2 होगा. चेक-इन रो A होगा.
स्पाइसजेट फ्लाइट के लिए
एंट्री गेट नंबर 1 और 2 होगा. चेक इन रो B होगा.
एयर एशिया के लिए
एंट्री गेट नंबर 3 और 4 होगा. चेक इन रो D होगा.
एयर इंडिया फ्लाइट के लिए
एंट्री गेट नंबर 3 और 4 होगा. चेक-इन रो E-F होगा.
गो एयर के लिए
एंट्री गेट नंबर 5 और 6 होगा. चेक इन रो G होगा.
इंडिगो के लिए
एंट्री गेट नंबर 5 और 6 होगा. चेक इन रो J होगा.
ट्रू जेट और एलाएंस एयर
एंट्री गेट नंबर 5 और 6 होगा. चेक इन रो C और H होगा.
उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू हवाई यात्रियों के लिए जारी किए गाइडलाइंस , होम क्वॉरन्टीन अनिवार्य कोरोना संकट के बीच चीन ने कहा- वायरस के राजनीतिकरण का जवाब देंगे