Gopal Rain On Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस तरह से व्यवहार कर रही है उससे ऐसा लग रहा है कि वो चाहती है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़े, इसकी कोशिश बीजेपी लगातार कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि यूपी सरकार से निवेदन है कि दो जगह आनंद विहार और विवेक विहार पर AQI बढ़ रहा है. वहां पर डीजल बसें चलाई जा रही हैं इसके बजाय सीएनजी बसों का इस्तेमाल किया जाए.  


तो वहीं उन्होंने पराली जलाने की घटनाओं पर कहा कि अभी रिपोर्ट है कि 1800 जगहों पर पराली जलाई जा रही है. इससे उतना खतरा नहीं है लेकिन 1 नवंबर से हवा बदलेगी तो दिक्कत होगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में और आसपास के इलाके में सर्दी में प्रदूषण बढ़ता है जिसकी दो तीन वजह है, पहला धूल, दूसरा गाड़ियों की वजह से. इसके अलावा मेट्रोलॉजिकल सिचुएशन जैसे हवा का रुख बदलता है तो वो भी प्रदूषण में बढ़ोतरी करता है.


अभी जो अनुमान एक्सपर्ट की तरफ से आ रहे है वो है 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और नॉर्थ वेस्ट हवा रहेगी. इसके चलते AQI 400 से ऊपर जाएगा. इसके लिए GRAP लागू किया.


पीडब्ल्यूडी और सीपीडब्ल्यूडी के साथ बैठक


निर्माण से जुड़ी सभी एजेंसी पीडब्ल्यूडी सीपीडब्ल्यूडी जैसी एजेंसी, पर्यावरण विभाग से बैठक की. हमने GRAP लागू करने और स्ट्रॉन्ग मॉनिटरिंग सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. आज बैठक में अलग-अलग डिपार्टमेंट 586 टीम होंगी, ये टीम आज से दिल्ली में निर्माण पर बैन की मॉनिटरिंग करेगी. जो निर्माण और डेमोलिशन पर बैन है वहां कुछ छूट दी गई है लेकिन कंस्ट्रक्शन के नॉर्म को पूरा करना होगा वरना उनको बंद किया जा सकता है.


इन लोगों को मिली है छूट


जिनको विभाग के काम के लिए छूट है वो है रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डा, राष्ट्रीय सुरक्षा, अस्पताल, राजमार्ग, बिजली, सीवेज जैसे काम पर छूट है. जिन कामों पर पूरी तरह प्रतिबंध है वो है निर्माण, बोरिंग, डिमोलिशिन, कच्चे माल के स्थानांतरण, ओपन ड्रेनेज या सीवेज, टाइल काटने पर बैन होगा. अभी रिपोर्ट जो डीपीसीसी ने दी है इसके हिसाब आनंद विहार और विवेक विहार aqi 400 से ज्यादा है. वहां आरआरटीसी का काम है जिन्हे कंस्ट्रक्शन नॉर्म को फॉलो करने के लिए कहा, पानी का छिड़काव करेंगे इसमें फायर डिपार्टमेंट की गाडियां भी इस्तेमाल होगी.


ये भी पढ़ें: Red light On Gaadi Off Campaign: गोपाल राय बोले- 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान की फाइल LG ने रोकी