नरेला थाना पुलिस की टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो एक मामूली से झगड़े को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए निकला था. ये शख्स हत्या को अंजाम देने के लिए स्वतंत्र नगर इलाके में दाखिल हुआ था जिसकी सूचना नरेला थाना पुलिस को लगी. नरेला थाना पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था.


मुखबिर की सूचना के बाद एसीपी नरेला रिद्धिमा सेठ व एसएचओ नरेला महेश नारायण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. मुखबिर की बताई गई जगह पर नरेला थाना पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाया और आरोपियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को नरेला थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी के 3 साथी वहां से भागने में कामयाब रहे. फरार हुए 3 आरोपियों की तलाश में नरेला थाना पुलिस की कई टीमें लगी हुई है.


झगड़े को लेकर हत्या को अंजाम देने की हुई कोशिश


गिरफ्तार आरोपी की पहचान टिंकू, बाकनेर के रूप में हुई है. आरोपी टिंकू ने छोटे से झगड़े को लेकर अपने साथियों के साथ हत्या की साजिश रची थी जिसको लेकर नरेला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि स्वतंत्र नगर गोंडा रोड पर हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ लोग आने वाले हैं.


इसके बाद एसएचओ नरेला ने व उनकी टीम समय रहते हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल नरेला थाना पुलिस की टीम आरोपी टिंकू से पूछताछ में जुटी है और यह पता लगाने में लगे कि आरोपी के पास कंट्री मेड पिस्टल कहां से आया और उसके बाकी 3 साथी कहां छिपे हैं. नरेला थाना पुलिस की टीम का दावा है कि आरोपी टिंकू के तीन साथियों को भी जल्द ही सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.


यह भी पढ़े.


चुनाव में प्रचंड जीत के साथ वोट शेयर में भी बनाया नया रिकॉर्ड, अखिलेश को पछाड़ते हुए ऐसे आगे निकले 'योगी आदित्यनाथ'


चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कपिल सिब्बल का बड़ा हमला, कहा- गांधी परिवार किसी और को मौका दे, नेतृत्व छोड़े