Arvind Kejriwal Lunch Two Scheme: अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. इसमें पहली बड़ी घोषणा महिलाओं से जुड़ी है, जबकि दूसरा बड़ा ऐलान दिल्ली के ऑटो रिक्शा चालकों के लिए है.


आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ऐलान किया कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी की पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि 1000 रुपये की सहायता राशि आज से शुरू की जाएगी, जबकि आप के सत्ता में लौटने पर यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी.


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर ले सकते हैं लाभ


अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया था और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सीएम आतिशी की कैबिनेट ने आज इस योजना को मंजूरी दे दी है. अब महिलाएं रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.” इससे पहले आप सरकार ने 2024-25 के बजट में दिल्ली की प्रत्येक पात्र महिला को हर महीने 1000 रुपये देने के लिए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' की घोषणा की थी. इस योजना के लिए सरकार ने बजट में 2,000 करोड़ रुपये का आवंटन भी किया था.


ऑटो चालकों के लिए 5 लेटेस्ट गारंटी


केजरीवाल ने महिलाओं के अलावा ऑटो चालकों के लिए भी 5 बड़े ऐलान किए हैं. ये घोषणाएं इस प्रकार हैं.



  • सभी ऑटो रिक्शा चालकों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा.

  • ऑटो चालकों की बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

  • ऑटो रिक्शा चालकों की वर्दी के लिए हर साल 2,500 दिए जाएंगे.

  • केजरीवाल ने ऐलान किया है कि सरकार ऑटो चालकों के बच्चों के लिए कोचिंग क्लासेज पर भी विचार करेगी.

  • केजरीवाल ने ‘पूछो ऐप’ को फिर से लॉन्च करने की भी घोषणा की है.


तीसरी बार सत्ता में वापस आने की कोशिश


बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में यहां विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में ही होने की उम्मीद है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तारीखों की घोषणा नहीं की है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप 2015 और 2020 में अपनी चुनावी सफलताओं के बाद लगातार तीसरी बार दिल्ली में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 2015 में 67 और 2020 में 63 सीटें जीती थीं.


ये भी पढ़ें


‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल का ग्रीन सिग्नल, अगले हफ्ते संसद में पेश करने की तैयारी