Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति केस में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार (16 अप्रैल) को सीबीआई के सामने पेश हुए. आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कांफ्रेंस करके 'आप' को भगवान कृष्ण कहा और बीजेपी को कंस बताया.


राघव चड्ढा ने कहा, "कंस को पता था कि कृष्ण ही उसका वध करेंगे, वैसे ही बीजेपी को पता है कि अरविंद केजरीवाल ही बीजेपी का अंत करेंगे, इसलिए बीजेपी केजरीवाल का राजनीतिक वध करने का प्रयास कर रही है. जैसे कंस, कृष्ण का बाल बांका नहीं कर पाया, बीजेपी भी केजरीवाल को कुछ नहीं कर पाएगी."


आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को आबकारी नीति केस में पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे. केजरीवाल के साथ में पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के मंत्री और आप सांसद सीबीआई कार्यालय गए थे.






मैं सभी सवालों के जवाब दूंगा- केजरीवाल 
केजरीवाल ने सीबीआई दफ्तर के बाहर मीडिया से कहा, "मैं सभी सवालों के जवाब दूंगा, बीजेपी नेता इसकी (मेरी गिरफ्तारी) की बात कर रहे हैं. सीबीआई पर बीजेपी का नियंत्रण है." सीबीआई के सामने पेश होने से पहले, केजरीवाल महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट पहुंचे थे. 


पंजाब का राजस्व 40 प्रतिशत तक बढ़ा
राघव चड्ढा ने कहा, अगर दिल्ली की आबकारी नीति इतनी खराब थी तो वही शराब नीति पंजाब में लागू की गई, जिससे पंजाब का राजस्व 40 प्रतिशत तक बढ़ गया. इससे साबित होता है कि खोट नीति में नहीं था, बल्कि बीजेपी की नीयत में था इसलिए इन्होंने सीबीआई-ईडी द्वारा मनगढ़ंत साक्ष्य के आधार पर समन भेज दिया. 


संघर्ष को झेलकर निकली पार्टी
आप नेता चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी, लाठी, आंसू बम और हर तरह के संघर्ष को झेलकर निकली पार्टी है. यह आंदोलन से निकली पार्टी है. हम उस मिट्टी से नहीं बने जो तुम्हारी रेड और सीबीआई-ईडी के समन और तुम्हारे जेलों से डर कर बैठ जाएंगे.


इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. यह बैठक केजरीवाल के आवास पर हुई.


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal CBI Questioning Live: 'दिल्ली को नॉर्थ कोरिया बना दिया, यह इमरजेंसी नहीं तो क्या है?' AAP नेताओं को डिटेन करने पर बोले जैस्मिन शाह