CBI Summons Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के समन देने के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जमकर वार-पलटवार हो रहा है. रविवार (16 अप्रैल) को केजरीवाल की सीबीआई के सामने पेशी होनी है. शनिवार (15 अप्रैल) को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कुछ सुझाव दिए हैं.
उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने एक वीडियो जारी कर कहा, "अरविंद केजरीवाल जी कल आपकी पेशी है, सीबीआई का समन है... आप जाएंगे जो पूछताछ होगी उन सवालों का जवाब देंगे, लेकिन मेरा एक सुझाव है कि वो जो कई नेताओं की बहुत बड़ी-बड़ी फाइलें थीं... जिनके भ्रष्टाचार के कागज लेकर आप घूमते थे. वो फाइलें आपको कल लेकर जाना चाहिए."
'केजरीवाल जी कल मौका मिला है'
मनोज तिवारी ने आगे कहा, "...ताकि आपसे जो सवाल होंगे वो आप बताएंगे ही, लेकिन उन लोगों के भी कागज जो आपके पास रखे हुए हैं कल मौका मिला है उसे सीबीआई को दे देना चाहिए. हालांकि, उनके साथ आजकल आप गलबहियां करके बैठे हैं, लेकिन कल का मौका अच्छा है."
'ताकि दिल्ली में दूध का दूध... शराब का शराब हो जाए'
उन्होंने आगे कहा कि "केजरीवाल जी मेरा सुझाव है कि आप जिन नेताओं के भ्रष्टाचार के प्रूफ लेकर घूमते थे, वो भी कल आपको सीबीआई को देना चाहिए. ताकि दिल्ली में दूध का दूध... शराब का शराब और घी का घी हो जाए और बाकी के लोगों के बारे में भी पता चले. आप जो कहते हैं उसका कुछ मतलब तो होगा. ऑल द बेस्ट."
कल सीबीआई के सामने पेशी
दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूछताछ के लिए बुलाया है. केजरीवाल रविवार (16 अप्रैल) को सीबीआई के सामने पेश होंगे. इस बीच आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध कहा है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि केंद्र सरकार अब अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना चाह रही है.
शनिवार को सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल से बीजेपी चिल्ला रही है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला हो गया है और देश की सभी जांच एजेंसियां सारे काम छोड़कर इसकी जांच में जुट गई हैं. दिल्ली सीएम ने कहा कि कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है.