Delhi Excise Policy Case: 'केजरीवाल को करना होगा सरेंडर', शराब नीति मामले पर सुनवाई के दौरान बोला सुप्रीम कोर्ट
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल को फिलहाल 1 जून तक जमानत मिली हुई है. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (16 मई) को सुनवाई हुई. इस मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा. आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत मिली हुई है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था. उन्होंने एक महीने से ज्यादा वक्त ईडी की हिरासत में बिताया. इस दौरान केजरीवाल ने अदालत में गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए याचिका भी दायर की थी. दिल्ली सीएम का कहना था कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत दी हुई है. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है.
कोर्ट में दिल्ली सीएम के जेल नहीं जाने वाले बयान का हुआ जिक्र
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने दलील देते हुए कहा कि दिल्ली सीएम की याचिका सुनवाई योग्य ही नहीं है. सॉलिसीटर जनरल ने कोर्ट का दोबारा जेल जाने से जुड़े केजरीवाल के भाषण के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल का बयान है कि अगर उनकी पार्टी को वोट दिया तो 2 जून को उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा. इस पर कोर्ट ने कहा कि हम इसमें नहीं पड़ना चाहते. हमारा आदेश साफ है कि उन्हें सरेंडर करना होगा.
दरअसल, इसी सुनवाई के लंबित रहने के आधार पर केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मिली है. हालांकि, आज अगर ये सुनवाई पूरी हो भी जाती है तो उसका असर अंतरिम राहत पर पड़ने की कोई उम्मीद नहीं है.
जमानत के बाद धुआंधार प्रचार कर रहे हैं केजरीवाल
दिल्ली शराब नीति मामले में मिली जमानत के बाद अरविंद केजरीवाल धुआंधार प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले दिल्ली में रोड शो किया और जनसमर्थन जुटाया. इसके बाद वह पंजाब में भी चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए. केजरीवाल ने गुरुवार को ही लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल की आम आदमी पार्टी दिल्ली की चार और पंजाब की 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल के साथ घूम रहा मारपीट करने वाला PA विभव कुमार', स्वाति मालीवाल केस को लेकर BJP ने लगाया आरोप