Delhi Excise Policy Case Hearing: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 अप्रैल तक बढ़ गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार (19 मार्च) को दिल्ली शराब नीति मामले पर सुनवाई करते हुए सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 6 अप्रैल तक कर दिया. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहले ही पेशी से राहत मिल गई है. मनीष सिसोदिया पिछले साल ही जेल में बंद हैं.
इससे पहले 7 मार्च को अदालत ने मनीष सिसोदिया के मामले में सुनवाई करते हुए इनकी न्यायिक हिरासत 19 मार्च तक के लिए बढ़ाई थी. आज भी मनीष सिसोदिया के वकील ने काफी दलील दी, लेकिन अदालत ने दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 अप्रैल तक बढ़ा दी. इन दोनों सुनवाई से पहले अदालत ने दो मार्च को भी इन्हें राहत देने से इनकार करते हुए 7 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था.
संजय सिंह को पेशी से मिली छूट
दूसरी तरफ आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज अदालत में पेशी से छूट मिल गई. उनके वकील ने दलील दी थी कि संजय सिंह को राहत दी जाए क्योंकि उन्हें राज्यसभा की शपथ लेनी है. इस मामले ईडी ने अदालत में एक अर्जी दाखिल कर कहा है कि आरोपियों ने करीब 95 अर्जी दाखिल की हैं, जिससे मामले के ट्रायल में देरी हो रही है. आरोपियों के वकील की तरफ से ED की याचिका का विरोध किया गया और कहा कि ज्यादातर अर्जी मौखिक रूप से की गई थीं.
ईडी ने के. कविता को अरेस्ट करने के बाद लगाए थे ये आरोप
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार (18 मार्च) को आरोप लगाया था कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेताओं के साथ साजिश रची थी. मनीष सिसौदिया पर दिल्ली में सत्तारूढ़ राजनीतिक दल आप को 100 करोड़ रुपये मिलने के बाद दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति में ढील देकर कई कंपनियों को फायदा पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें