Arvind Kejriwal Bail Highlights: जेल से रिहा हुए सीएम अरविंद केजरीवाल, बाहर आते ही बोले- जिंदगी भर लड़ा, आगे भी लड़ूंगा
Arvind Kejriwal Bail Highlights: जस्टिस सूर्य कांत और उज्जल भुइयां की पीठ के सामने 5 सितंबर को इस मामले में लंबी बहस हुई थी. इसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
LIVE
Background
Arvind Kejriwal Bail Highlights: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए आज (13 सितंबर 2024) का दिन काफी अहम रहा. दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका बेशक सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी, लेकिन अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.
जस्टिस सूर्य कांत और उज्जल भुइयां की पीठ के सामने 5 सितंबर 2024 को इस मामले में सीबीआई के वकील और केजरीवाल के वकील के बीच लंबी बहस हुई थी. इसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और 13 सितंबर को फैसला सुनाने की बात कही थी.
ED केस में पहले ही मिल चुकी है जमानत
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहले ही जमानत मिल चुकी है. हालांकि सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार किया था, ऐसे में वह जेल से बाहर नहीं आ पाए थे. अब अगर उन्हें सीबीआई केस में भी जमानत मिल जाती है तो वह जेल से बाहर आ सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट इससे पहले इसी केस में मनीष सिसोदिया और के. कविता को जमानत दे चुका है.
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह से मिले केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह से मुलाकात की. उन्हें आज तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया.
Delhi CM Arvind Kejriwal meets Punjab CM Bhagwant Mann, former Delhi Dy CM Manish Sisodia and MP Sanjay Singh
— ANI (@ANI) September 13, 2024
He was released from Tihar jail today after the Supreme Court granted him bail in the Delhi excise policy case
(Source: AAP) pic.twitter.com/lz51W6LhzD
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: केजरीवाल के आवास के बाहर जश्न मना रहे कार्यरकर्ता
दिल्ली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर AAP कार्यकर्ताओं के नाचते और जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़े गए. आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं.
#WATCH | Firecrackers being burst as AAP workers dance and celebrate outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal in Delhi.
— ANI (@ANI) September 13, 2024
He was released from Tihar jail today after the Supreme Court granted him bail in the Delhi excise policy case pic.twitter.com/IK928IcqjQ
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: आज तानाशाही हार गई- गोपाल राय
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा, ''ये ईडी थे, सीबीआई का दुरुपयोग किया गया, झूठे आरोप लगाए गए... बीजेपी को लगता था कि सीएम के जेल जाने के बाद AAP खत्म हो जाएगी और अरविंद केजरीवाल टूट जाएंगे, लेकिन आज अरविंद केजरीवाल टूटे नहीं, बल्कि रिहा हो गए...आज तानाशाही हार गई है, भारत का संविधान जीत गया है...''
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Gopal Rai says, "They was ED, CBI was misused, false allegations were made...BJP used to think that after the CM went to jail, AAP would finish, and Arvind Kejriwal would break, but today Arvind Kejriwal didn't break, instead, he was… pic.twitter.com/u8uJ3C9vWy
— ANI (@ANI) September 13, 2024
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: अपने आवास पहुंचे केजरीवाल
सिविल लाइन्स में चंदगीराम अखाड़े से रोड शो करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल अपने आवास पहुंच चुके हैं.
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: चंदगीराम अखाड़े के पास केजरीवाल का रोड शो
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सिविल लाइन्स में चंदगीराम अखाड़े के पास रोड शो किया. थोड़ी देर पहले वह तिहाड़ जेल से रिहा हुए हैं.
#WATCH | AAP national convener and Delhi CM Arvind Kejriwal holds a roadshow near Chandgiram Akhara in Civil Lines, Delhi
— ANI (@ANI) September 13, 2024
He was released from Tihar jail today after the Supreme Court granted him bail in the Delhi excise policy case pic.twitter.com/WNaXozPAnY