Arvind Kejriwal: लो शुगर लेवल और बेचैनी, जेल अधिकारी ने बताया- तिहाड़ में कैसे गुजरी अरविंद केजरीवाल की पहली रात
Arvind Kejriwal in Tihar: जेल अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल को एक गद्दा, कंबल और दो तकिए दिए गए हैं. वह सीमेंट के प्लेटफॉर्म पर कुछ देर के लिए सोए और देर रात में अपनी कोठरी में टहलते दिखे.
![Arvind Kejriwal: लो शुगर लेवल और बेचैनी, जेल अधिकारी ने बताया- तिहाड़ में कैसे गुजरी अरविंद केजरीवाल की पहली रात Delhi Excise Policy Case Arvind Kejriwal in Tihar Jail How Delhi CM Spent night in Tihar low sugar level Arvind Kejriwal: लो शुगर लेवल और बेचैनी, जेल अधिकारी ने बताया- तिहाड़ में कैसे गुजरी अरविंद केजरीवाल की पहली रात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/0fe8ed0fa9f95f012a9aca4c211e82891712044992871628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार (1 अप्रैल) को तिहाड़ जेल भेजा गया. उन्हें तिहाड़ जेल नंबर 2 के वार्ड नंबर में रखा गया है. जेल अधिकारी ने बताया कि जेल में पहली रात के दौरान अरविंद केजरीवाल 14 फुट लंबी और आठ फुट चौड़ी कोठरी में टहलते दिखे और कुछ ही देर.
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई थी. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के बाद उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जेल अधिकारियों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल को सोमवार शाम चार बजे तिहाड़ जेल लाया गया और पहले उनकी मेडिकल जांच की गई. इसके बाद उन्हें बैरक में भेजा गया, जहां वह अकेले रह रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उस समय उनके ब्लड में शुगर लेवल 50 मिलीग्राम/डीएल से कम था और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दवाएं दी गईं. अरविंद केजरीवाल जेल जाने वाले भारत के पहले पदासीन मुख्यमंत्री हैं और उन्हें एशिया के सबसे बड़े कारागार की जेल संख्या दो में रखा गया है. एक अधिकारी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी, बेटी, बेटा, आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और उनके सचिव बिभव कुमार को मिलने की इजाजत है.
डॉक्टरों की निगरानी में हैं अरविंंद केजरीवाल
एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री को दोपहर में चाय दी गई और रात को घर का बना खाना परोसा गया था. उन्होंने बताया कि केजरीवाल को एक गद्दा, कंबल और दो तकिए दिए गए हैं. सूत्र ने बताया कि वह सीमेंट के प्लेटफॉर्म पर कुछ देर के लिए सोए और देर रात में अपनी कोठरी में टहलते दिखे. जेल अधिकारियों ने बताया कि सुबह भी अरविंद केजरीवाल के रक्त में शुगर का लेवल कम था और वह तिहाड़ जेल के डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
जेल में घर का खाना खाएंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जब तक उनके ब्लड का शुगर का लेवल सामान्य नहीं हो जाता, तब तक उन्हें दोपहर और रात में घर का बना खाना खाने की अनुमति दी गई है. सूत्रों ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने सुबह अपनी कोठरी में ध्यान किया, जिसके बाद उन्हें चाय और दो बिस्कुट दिए गए. तिहाड़ जेल की सुरक्षा से दो कर्मियों और एक जेल वार्डर को उनकी कोठरी के बाहर तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जेल अधिकारी सीसीटीवी कैमरों के जरिए उनपर निगाह रख रहे हैं जबकि उनकी कोठरी के पास त्वारित प्रतिक्रिया दल को तैनात किया गया है.
केजरीवाल ने जेल में पढ़ने के लिए मांगीं रामायण, महाभारत
जिन किताबों की मुख्यमंत्री ने मांग की थी, वे उन्हें दे दी गई हैं. उन्होंने ‘रामायण’, ‘महाभारत’ और ‘हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ का आग्रह किया था. केजरीवाल धार्मिक लॉकेट पहने हुए थे और इसे पहनने की उन्हें इजाजत दी गई है. नियमों के मुताबिक, केजरीवाल ने छह लोगों की सूची दी है, जिनसे वह मिलना चाहते हैं. दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED)की इस दलील को ध्यान में रखते हुए सोमवार को केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया कि उनकी रिहाई से दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच में बाधा आ सकती है.
यह भी पढ़ें:-
तीसरी बार तिहाड़ जेल पहुंचे अरविंद केजरीवाल, जानें पहले कब-कब और क्यों गए?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)