Arvind Kejriwal On Sanjay Singh Claim Over ED: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चिट्ठी मिलने के दावे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. दरअसल, संजय सिंह ने दावा किया है कि ईडी ने स्वीकार किया है कि आबकारी मामले में चार्जशीट में उनका नाम गलती से आ गया था. संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी ने अपनी गलती मानी है.
इसी घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री और 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (3 मई) को ट्वीट किया, ''क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है? इससे साफ है कि पूरा केस फर्जी है. केवल गंदी राजनीति के तहत देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने और सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जी ऐसा कर रहे हैं. उन्हें ये शोभा नहीं देता.''
इससे पहले संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि उनका नाम जानबूझकर गलत तरीके से चार्जशीट में लिखा गया है. संजय सिंह ने दावा किया था कि उन्होंने एजेंसी को नोटिस भेजा था जिसका ईडी ने जवाब दिया है.
संजय सिंह का ट्वीट
वित्त सचिव को संजय सिंह ने पत्र क्यों लिखा?
बता दें कि बुधवार को ही संजय सिंह ने ट्वीट किया कि उन्होंने ईडी पर अग्रिम कार्यवाही के लिए भारत सरकार के वित्त सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में संजय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के संबंध में ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और सहायक निदेशक जोगेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी की मांग की है.
टाइपिंग की गलती से एक बार आया नाम- सूत्र
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ईडी के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी की चार्जशीट में AAP नेता संजय सिंह का नाम चार बार आया है, जिसमें से एक संदर्भ गलत है और अनजाने में टाइप किया गया था. उन्होंने बताया कि एजेंसी ने 20 अप्रैल को विशेष पीएमएलए कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की जिसमें 'टाइपोग्राफिकल/लिपिकीय' त्रुटि का पता चलने के बाद अभियोजन पक्ष की शिकायत (चार्जशीट) में विसंगति को दूर करने के लिए कहा गया.
ईडी के एक वकील ने 29 अप्रैल को संजय सिंह के वकील को लिखा कि चार्जशीट में 'राहुल सिंह की जगह संजय सिंह का उल्लेख अनजाने में केवल एक संदर्भ में किया गया था.' ईडी के वकील ने कहा, ''सुधार के लिए आवेदन वर्तमान नोटिस (22 अप्रैल को ईडी को संजय सिंह का नोटिस) की तारीख से बहुत पहले का है, जो एजेंसी की उदारता को प्रदर्शित करता है.''