Delhi Excise Policy Case: तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी से आज CBI करेगी पूछताछ, बढ़ाई गई सुरक्षा
Delhi Excise Policy Case: तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से आज होने वाली सीबीआई पूछताछ से पहले हैदराबाद में पोस्टर लगाकर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली सरकार की आबकारी नीति घोटाला (Excise Policy Scam) मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) आज तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) की बेटी के. कविता (K. Kavitha) से पूछताछ करेगी. वहीं, इस खबर के बाद हैदराबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर पोस्टर लगातार विरोध जताया. पोस्ट पर लिखा था, 'योद्धा की बेटी नहीं डरेगी.'
दरअसल, सीबीआई ने बीते मंगलवार 6 दिसंबर को कविता को खबर दी थी कि 11 दिसंबर को उनसे पूछताछ की जाएगी. सीबीआई की टीम ने कविता से बंजाारा हिल्स पर उनके घर पर उपस्थिति की पुष्टी करने को कहा. जिसके जवाब में उन्होंने आज का दिन बताया. कविता ने एक बयान में कहा कि, वो 13 तारीख को छोड़कर 11 से 15 तारीख के बीच जांच टीम के सामने उपस्थित रहेंगी.
निजामाबाद के पूर्व सांसद और तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी, कविता ने पार्टी कैडर और उनके समर्थकों से अनुरोध किया है कि वे उनके आवास पर इकट्ठा न हो. उन्होंने कहा कि वो केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग करेंगी.
Hyderabad | CBI to question TRS MLC K Kavitha at her residence in Banjara Hills, in connection with the Delhi liquor scam today pic.twitter.com/uzOFitIGFr
— ANI (@ANI) December 11, 2022
मनीष सिसोदिया का आरोपियों में है नाम
दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) इस मामले में आरोपियों में से एक हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा मामले की सीबीआई जांट के बाद दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को खत्म कर दिया गया है. वहीं, दिल्ली के शराब घोटाले में सीबीआई की पेश चार्जशीट में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था. चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के संचार प्रमुख विजय नायर, हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली समेत 7 आरोपियों के नामजद किया गया.
यह भी पढ़ें.