Delhi Excise Policy Case: दिल्ली सरकार की आबकारी नीति घोटाला (Excise Policy Scam) मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) आज तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) की बेटी के. कविता (K. Kavitha) से पूछताछ करेगी. वहीं, इस खबर के बाद हैदराबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर पोस्टर लगातार विरोध जताया. पोस्ट पर लिखा था, 'योद्धा की बेटी नहीं डरेगी.'
दरअसल, सीबीआई ने बीते मंगलवार 6 दिसंबर को कविता को खबर दी थी कि 11 दिसंबर को उनसे पूछताछ की जाएगी. सीबीआई की टीम ने कविता से बंजाारा हिल्स पर उनके घर पर उपस्थिति की पुष्टी करने को कहा. जिसके जवाब में उन्होंने आज का दिन बताया. कविता ने एक बयान में कहा कि, वो 13 तारीख को छोड़कर 11 से 15 तारीख के बीच जांच टीम के सामने उपस्थित रहेंगी.
निजामाबाद के पूर्व सांसद और तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी, कविता ने पार्टी कैडर और उनके समर्थकों से अनुरोध किया है कि वे उनके आवास पर इकट्ठा न हो. उन्होंने कहा कि वो केंद्रीय एजेंसी के साथ सहयोग करेंगी.
मनीष सिसोदिया का आरोपियों में है नाम
दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) इस मामले में आरोपियों में से एक हैं. उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा मामले की सीबीआई जांट के बाद दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को खत्म कर दिया गया है. वहीं, दिल्ली के शराब घोटाले में सीबीआई की पेश चार्जशीट में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था. चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के संचार प्रमुख विजय नायर, हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली समेत 7 आरोपियों के नामजद किया गया.
यह भी पढ़ें.