Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चौथी बार समन भेजा है. ईडी के समन के तहत केजरीवाल को गुरुवार (18 जनवरी) को जांच एजेंसी के सामने पेश होना है. हालांकि, इस बात की पूरी संभावना है कि दिल्ली सीएम चौथे समन पर भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होने वाला है. इसकी वजह ये है कि केजरीवाल का 3 दिनों का गोवा निर्धारित है, जिसके लिए वह गुरुवार को रवाना होंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, 'पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गोवा के लिए रवाना होने वाले हैं.' आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया होने के नाते अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में पार्टी की तैयारियों का जायजा भी लेने वाले हैं. बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान ईडी को लेकर पूछे सवाल पर केजरीवाल ने कहा था कि वह कानून के दायरे के तहत काम करेंगे.
बीजेपी ने लगाया केजरीवाल पर टालमटोल करने का आरोप
वहीं, ईडी के बुलावे पर केजरीवाल के पेश नहीं होने को लेकर उन पर टालमटोल करने का आरोप लगाया. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, 'सीएम केजरीवाल किसी भगोड़े की तरह बर्ताव कर रहे हैं, लेकिन कानून उन तक जल्द पहुंचेगा. जिस दिन ईडी केजरीवाल के टालमटोल वाले व्यवहार का संज्ञान लेगी और दिल्ली सीएम के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए कार्रवाई करेगी, उस दिन से आम आदमी पार्टी विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर देगी.'
कब-कब ED ने भेजा समन?
अरविंद केजरीवाल को ईडी ने सबसे पहले 2 नवंबर को समन भेजा. इसके बाद 22 दिसंबर और 3 जनवरी को उन्हें ईडी के सामने पेश होने के लिए समन किया गया. ईडी ने चौथा समन 13 जनवरी को भेजा, जिसके तहत केजरीवाल को आज पेश होना है. हालांकि, चौथा समन ऐसे समय पर भेजा गया, जब एक दिन पहले ही आप ने गोवा के तीन दिनों के दौरे का ऐलान किया था. यही वजह रही कि पार्टी ने कहा कि जांच एजेंसी केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है.
शराब नीति मामले में आप नेता जेल में बंद
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली शराब नीति मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. इस केस में वे अभी न्यायिक हिरासत में बंद हैं. आप को डर है कि ईडी केजरीवाल को भी गिरफ्तार कर सकती है. केजरीवाल ने 3 जनवरी को कहा था, 'मेरे वकीलों ने मुझे बताया है कि ईडी का समन गैरकानूनी है. बीजेपी का मकसद मुझसे पूछताछ करना नहीं है, बल्कि मुझे गिरफ्तार करना है ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकूं.'
यह भी पढ़ें: ED के समन पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल बोले- 'कानून के तहत जो भी जरूरी होगा...'