Delhi Excise Policy Case: दिल्ली में हुए कथित आबकारी घोटाले (Excise Policy) में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सहित 31 जगहों पर हुई छापेमारी को लेकर कांग्रेस (Congress) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही कहा कि केजरीवाल सरकार को सिसोदिया को मंत्री पद से हटाना चाहिए है. कांग्रेस ने बीजेपी पर भी आरोप लगाया कि वो शुरू में शराब नीति पर भाजपा नेता चुप रहे. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में शराब का ठेका पाने वाली एक कंपनी जो मध्य प्रदेश में ब्लैक लिस्टेड कंपनी उससे बीजेपी (BJP) ने 2 करोड़ रुपये चंदा लिया.


कांग्रेस ने क्या कहा?
अनिल चौधरी ने कहा, ''दिल्ली का मजीठिया हैं मनीष सिसोदिया. डिप्टी सीएम सिसोदिया को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा? सिसोदिया मंत्रिमंडल में क्यों बने हुए हैं? केजरीवाल सरकार की शराब नीति के खिलाफ कांग्रेस ने आवाज उठाई और महिलाओं के साथ लड़ाई लड़ी. हमने बीजेपी शासित नगर निगम द्वारा नॉन-कन्फॉर्मिंग एरिया में शराब दुकानों के लाइसेंस बांटे जाने की भी शिकायत की. आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के खिलाफ हम ही ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी और अन्ना हजारे को भी चिट्ठी लिखी. कोरोना में शराब नीति बन रही थी तो और कांग्रेस सड़क पर लड़ रही थी लेकिन बीजेपी के सारे विधायक और सांसद चुप थे.  इस भ्रष्टाचार में आम आदमी पार्टी और बीजेपी मिली हुई है.''




बीजेपी ने ब्लैक लिस्टेड कंपनी से 2 करोड़ चंदा लिया
मध्य प्रदेश में ब्लैक लिस्टेड कंपनी सोम डिस्टलरी ग्रुप ने बीजेपी को 2 करोड़ रुपये चंदा दिया था. इसी ग्रुप की शेल कंपनी रायसेन लिमिटेड को जोन 13 में करीब 25 दुकान दी गई लेकिन सीबीआई की एफआईआर में इस कंपनी का नाम क्यों नहीं है? क्या बीजेपी को चुप रहने के लिए पैसा दिया गया था? क्या बीजेपी भी शराब माफिया के साथ इस खेल में शामिल थी? क्या बीजेपी के नेता इस पर जवाब देंगे? इसके अलावा दिल्ली में ब्लैक लिस्टेड समीर महेंद्रू और उनकी पत्नी की शेल कंपनियों को ठेके मिले. महेंद्रू परिवार ने रेड्डी परिवार के माध्यम से पूरा शेल कंपनियों का कार्टेल तैयार किया. सीबीआई की एफआईआर में नामित दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे को समीर महेंद्रू ने करोड़ों रुपये दिए.


पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को लेकर क्या बोला कांग्रेस
मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई पर कांग्रेस के स्टैंड की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती द्वारा आलोचना किए जाने के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब एजेंसियों का दुरुपयोग होता है तो सही कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए जाते हैं. ये जांच हमारी शिकायत पर ही हो रही है. हम किसी के भ्रष्टाचार पर चुप नहीं रह सकते. जब कांग्रेस पर ईडी कार्रवाई कर रही थी तब आम आदमी पार्टी  को छोड़कर सभी दलों ने आलोचना की.


यह भी पढ़ें-


Delhi Excise Case: घर सहित 6 ठिकानों पर पहुंचा ABP न्यूज, नहीं मिले आरोपी, रजिस्टर्ड पते से गायब कंपनी


Delhi Liquor Policy: सीबीआई के एक्शन पर बोले मनीष सिसोदिया- मैं जांच के खिलाफ नहीं, गुजरात भी जाए एजेंसी