Delhi Excise Case: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी और अन्य की 52 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त किए जाने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बयान के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आप ने बयान जारी कर कहा है कि उनके खिलाफ झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं.


आप प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मामले पर बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला तो आपने ईडी के जरिए मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया? आपकी ED शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गई."


उन्होंने आगे कहा कि ईडी ने असल में जो संपत्ति जब्त की है उसके कागजात ये रहे. टोटल 80 लाख की संपत्ति जब्त की है. वो भी 2018 के पहले की है. जब एक्साइज नीति बनी ही नहीं थी. पूरी संपत्ति एक नंबर की है.


केजरीवाल ने कहा कि लोगों ने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन ऐसा आएगा जब भारत जैसे महान देश का ऐसा प्रधानमंत्री मिलेगा जो इस तरह खुले आम झूठ बोलकर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को खत्म करने की कोशिश करेगा. असली भ्रष्टाचारी कौन है. ये आप भी जानते हैं. हिम्मत है तो उन्हें पकड़ कर दिखाएं. 


आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "बीजेपी ने मनीष सिसोदिया को बदनाम करने के लिए झूठ का नया पुलिंदा तैयार किया है. ईडी के अपने दस्तावेजों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया के पास केवल 81 लाख रुपये की संपत्ति है, जिसमें बैंक खाते में 11 लाख 50 हजार रुपये, 5 लाख रुपये का एक फ्लैट और एक 65 लाख रुपये का फ्लैट शामिल है." 


उन्होंने कहा, ''मनीष सिसोदिया की कुल संपत्ति ईडी के रिकॉर्ड के अनुसार 81 लाख रुपये है, जिसमें भी दो ऐसे फ्लैट हैं दो एक्साइज पॉलिसी आने से पहले के हैं. इससे ये साफ हो जाता है कि केंद्र की मोदी सरकार मनीष सिसोदिया को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. पीएम मोदी को खुद के ईडी के डॉक्यूमेंट्स देखने चाहिए और सिसोदिया और उनके परिवार से माफी मांगनी चाहिए.''






फरवरी में हुई थी गिरफ्तारी


आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को बीती 26 फरवरी को सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था. इसी केस से जुड़े मामले में बाद में ईडी ने भी सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. 


चार दिन पहले यानी 3 जुलाई को ही दिल्ली हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया की खराब तबीयत का हवाला देते हुए जमानत की अर्जी दी है. 


ये भी पढ़ें: 


Maharashtra Politics: अजित पवार इस मंत्रालय को लेकर अड़े, सीएम शिंदे और फडणवीस से आज होगी मुलाकात