Delhi Excise Policy Case: द‍िल्‍ली आबकारी नीत‍ि से जुड़े मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्‍क‍िलें बढ़ती जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार (8 अप्रैल) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्राइवेट सेक्रेटरी ब‍िभव कुमार और आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक को तलब क‍िया गया. ईडी ने शराब नीत‍ि मामले में दोनों से एक बार फि‍र नए स‍िरे से पूछताछ की है. व‍िधायक दुर्गेश पाठक से करीब 6 घंटे की लंबी पूछताछ की गई.    


इंड‍ियन एक्‍सप्रेस की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, सूत्र बताते हैं क‍ि सीएम के पीएस ब‍िभव कुमार और राजिंदर नगर व‍िधानसभा से आम आदमी पार्टी के व‍िधायक दुर्गेश पाठक से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है. सूत्र बताते हैं क‍ि आबकारी नीत‍ि में ईडी को कई नए सबूत हाथ लगे हैं ज‍िसके स‍ल‍िसि‍ले में पूछताछ के ल‍िए दोनों को प्रवर्तन निदेशालय के मुख्‍यालय बुलाया गया था. ईडी ने आज एक बार फ‍िर से उनसे नए स‍िरे से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज क‍िए हैं.  


ईडी ने ब‍िभव से पूछे सीएम केजरीवाल के कार्यक्रम
 
र‍िपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया क‍ि मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल के पीएस ब‍िभव कुमार, आम आदमी पार्टी की स्‍थापना से ही जुड़े हैं. उनको सीएम केजरीवाल का बेहद करीबी माना जाता है. ईडी ने ब‍िभव से केजरीवाल के 'कार्यक्रमों' के बारे में पूछताछ की गई. ब‍िभव का नाम उन 5 मुलाकात‍ियों की ल‍िस्‍ट में भी शाम‍िल हैं जोक‍ि सीएम केजरीवाल से त‍िहाड़ जेल में म‍िल सकते हैं. 


बता दें कि आबकारी नीत‍ि से जुड़े मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले ईडी ने गत 21 मार्च को द‍िल्‍ली सीएम अरव‍िंद केजरीवाल को उनके आवास से ग‍िरफ्तार कर ल‍िया था. इसके बाद अब वो 14 द‍िन न्‍याय‍िक ह‍िरासत में त‍िहाड़ जेल में हैं. पूर्व ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया पहले से ही इस मामले में त‍िहाड़ जेल में बंद हैं.  


ईडी पहले फाइल कर चुकी शराब नीत‍ि मामले में चार्जशीट 


आबकारी नीत‍ि मामले में ईडी की ओर से पहले दायर चार्जशीट में आरोप लगाया गया था क‍ि ब‍िभव और द‍िल्‍ली के पूर्व ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया समेत कम से कम 36 आरोपी हैं ज‍िन्‍होंने खत्‍म हो चुकी पॉल‍िसी से करोड़ों रुपए की र‍िश्‍वत लेने के सबूतों को नष्‍ट करने में अहम भूम‍िका न‍िभाई है. ईडी ने चार्जशीट में दावा क‍िया क‍ि आरोप‍ियों ने उन सभी 170 फोनों को नष्‍ट करने या फि‍र उनको बदलने का काम क‍िया है, ज‍िनका इस नीत‍ि को अमल में लाने के दौरान इस्‍तेमाल क‍िया गया था. 


पिछले साल एक स्थानीय कोर्ट में ईडी की ओर से दायर चार्जशीट में यह भी कहा गया था क‍ि बिभव के मोबाइल नंबर का IMEI (अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान) सितंबर 2021 और जुलाई 2022 के बीच 4 बार बदला गया. 


आत‍िशी ने ईडी की कार्रवाई पर उठाए सवाल 


उधर, आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को तलब किए जाने पर द‍िल्‍ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक बयान में कहा क‍ि ईडी और बीजेपी का राजनीतिक गठबंधन है और वे किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है. राजिंदर नगर व‍िधानसभा क्षेत्र से 35 वर्षीय विधायक दुर्गेश पाठक को ईडी ने गोवा विधानसभा चुनावों में पार्टी के 2021-22 चुनाव अभियान के संबंध में पूछताछ को लेकर बुलाया था. 


यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: 'चीनी सैनिकों का मुकाबला नहीं कर पाएंगे अग्निवीर,' राहुल गांधी बोले- सरकार में आते ही खत्म कर देंगे योजना