ED Questions Manish Sisodia: दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में मंगलवार (7 मार्च) को ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ की. ईडी (ED) ने तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में ही सिसोदिया का बयान दर्ज किया. अदालत ने सोमवार को मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस मामले में सीबीआई (CBI) ने सिसोदिया के निजी सहायक से भी पूछताछ की है. जानिए मामले से जुड़ी बड़ी बातें. 


1. ईडी के अधिकारी धन शोधन रोकथाम कानून के तहत मनीष सिसोदिया का बयान दर्ज करने के लिए मंगलवार को तिहाड़ जेल पहुंचे. ईडी ने सिसोदिया से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई ने 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने और इसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में बीती 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सिसोदिया तिहाड़ जेल की कोठरी संख्या एक में बंद हैं. ईडी इस मामले में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही है और अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.


2. ईडी की चार सदस्यीय की टीम दो आरोपियों को लेकर तिहाड़ जेल पहुंची थी. ईडी को मनीष सिसोदिया से इनका सामना कराना था. ऐसी संभावना है कि एजेंसी ने उनसे कथित तौर पर सेलफोन बदलने और उन्हें नष्ट करने व दिल्ली के आबकारी मंत्री के तौर पर लिए नीतिगत निर्णयों और समयसीमा का पालन किए जाने को लेकर पूछताछ की है. ईडी ने अदालत में दाखिल अपने पूरक आरोपपत्र में ये आरोप लगाए थे. 


3. अगर जांच अधिकारी को यह मानने की वजहें मिलती हैं कि व्यक्ति धन शोधन के अपराध का दोषी है तो ईडी पीएमएलए की धारा 19 लगा सकती है जिसके तहत उसे मामले में शामिल या आरोपी लोगों को गिरफ्तार करने की अनुमति मिल जाती है. 


4. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की हिरासत के दौरान आबकारी नीति में कथित गड़बड़ी के संबंध में उनका सामना उनके पूर्व सचिव सी अरविंद और तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण से कराया था. 


5. सीबीआई ने इस मामले में मनीष सिसोदिया के निजी सहायक देवेंद्र शर्मा से भी मंगलवार को पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि शर्मा को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया था जहां सुबह से भ्रष्टाचार रोधी शाखा के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की. 


6. आरोप है कि देवेंद्र शर्मा ने मनीष सिसोदिया के कहने पर अपने खर्चे से मोबाइल फोन खरीदे थे जिनका इस्तेमाल मनीष सिसोदिया ने किया था. इससे पहले भी देवेंद्र शर्मा से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है.


7. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह होली पर देश के लिए प्रार्थना करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि वह देश की दयनीय स्थिति को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का बुरा हाल है, लेकिन इन सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को सुधारने वाले दो लोग- मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन, जेल में हैं.


8. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सिसोदिया और जैन के जेल में होने को लेकर चिंतित नहीं हूं. वे बहादुर लोग हैं, जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं, लेकिन देश के हालात मुझे चिंता में डालते हैं. यह चिंताजनक है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के लिए अच्छा काम करने वालों को जेल में डाल दिया है, जबकि देश को लूटने वालों को गले लगाया जा रहा है. 


9. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि होली पर मैं देश की दयनीय स्थिति में सुधार के लिए ध्यान और प्रार्थना करूंगा. अगर आपको भी लगता है कि प्रधानमंत्री सही तरह से काम नहीं कर रहे हैं, तो आप भी होली का त्योहार मनाने के बाद देश के लिए प्रार्थना करें.


10. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. राष्ट्रपति ने दिल्ली मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना की नियुक्तियों को भी मंजूरी दी. सिसोदिया और जैन ने 28 फरवरी को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दिया था. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सिसोदिया और जैन के त्याग पत्र राष्ट्रपति को सौंपे थे.


ये भी पढ़ें-


Nagaland Oath Ceremony: नगालैंड की पहली महिला विधायक बनीं मंत्री, पीएम मोदी ने यूं दी बधाई