मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर, कोर्ट सुनाएगा 21 फरवरी को फैसला, जानें ED ने क्या कहा
Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के जमानत को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट पहले यह तय करेगा कि क्या क्यूरेटिव पिटीशन लंबित रहने के दौरान जमानत पर सुनवाई की जा सकती है?
Manish Sisodia Bail News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट पहले फैसला करेगा कि क्या क्यूरेटिव पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में लंबित रहते निचली अदालत जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकती है. इस मुद्दे पर राऊज एवेन्यू कोर्ट 21 फरवरी को फैसला सुनाएगा. कोर्ट तय करेगा कि क्या क्यूरेटिव पिटीशन लंबित रहने के दौरान जमानत पर सुनवाई की जा सकती है?
क्यूरेटिक पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में लंबित- ED
कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि एक समय और दो अलग-अलग अदालतों में एक ही मामले पर सुनवाई नहीं हो सकती है. ईडी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जब तक क्यूरेटिक पिटीशन लंबित है, तब तक इस अदालत को नियामित जमानत पर सुनवाई नहीं करनी चाहिए. ईडी ने कहा कि मान लीजिए अगर क्यूरेटिक पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो जाता है, तो उस याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई करेगा और जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ही सुनवाई कर लेगा.
मनीष सिसोदिया के वकील ने क्या कहा ?
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी ने क्यूरेटिव पिटीशन के पक्ष में कोई आदेश कोर्ट में पेश नहीं किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि 6 से 8 महीने में ट्रायल पूरा हो जाएगा, लेकिन अभी तक ट्रायल शुरू ही नहीं हुआ है.
कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक बढ़ा दी है. इससे पहले दिल्ली की एक कोर्ट ने सोमवार (12 फरवरी) को आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को तीन दिन की अंतरिम जमानत दी थी. उन्हें अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए जमानत मिली थी.
सीबीआई ने अंतरिम जमानत अर्जी का कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि सिसोदिया बेहद प्रभावशाली व्यक्ति हैं, जिसके कारण वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं. एजेंसी ने यह भी तर्क दिया कि अब रद्द की गई शराब नीति को लेकर जांच अभी भी लंबित है.
ये भी पढ़ें: '2024 में नहीं हारी चुनाव तो 2029 में देश कर देंगे बीजेपी मुक्त', विश्वास मत के दौरान गरजे अरविंद केजरीवाल