Manish Sisodia Bungalow: दिल्ली की शराब नीति घोटाले के आरोपों में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का सरकारी बंगला आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) को आवंटित कर दिया गया है. गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद दिल्ली कैबिनेट में सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को शामिल किया गया था. 


दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना को सिसोदिया का बंगला आवंटित किए जाने के बाद बीजेपी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद मनीष सिसोदिया के बंगले से उनकी नेम प्लेट हटा दी गई. केजरीवाल ने 15 दिन में बंगला खाली करने का आदेश दिया है. 26 फरवरी से जेल में बंद सिसोदिया से केजरीवाल ने महज 15 दिनों में पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है. अब उनकी मां, पत्नी और बच्चे कहां जायेंगे. 


अधिकारियों ने क्या कहा?


लोक निर्माण विभाग की ओर से 14 मार्च को जारी एक आधिकारिक पत्र के अनुसार आतिशी को पत्र जारी होने के आठ दिन के अंदर इसे अपनी स्वीकृति देने को कहा गया है. सिसोदिया मथुरा रोड पर एबी-17 बंगले में रहते थे, जिसमें पहले पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित रहा करती थीं. आप की सरकार बनने के बाद वर्ष 2015 में यह बंगला सिसोदिया को आवंटित किया गया था. एक अधिकारी ने कहा कि यह नियमित परंपरा रही है. सिसोदिया इस्तीफा दे चुके हैं, इसलिए यह बंगला आतिशी को आवंटित किया जाएगा. 


मनीष सिसोदिया की ईडी की हिरासत बढ़ाई


इसी बीच शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने मनीष सिसोदिया की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत की अवधि पांच दिन के लिए और बढ़ा दी है. ईडी ने अदालत से सिसोदिया की हिरासत अवधि सात दिन के लिए और बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था. अदलत ने उनकी हिरासत अवधि 22 मार्च तक के लिए बढ़ा दी. सीबीआई ने रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को तैयार व लागू करने में हुए कथित भ्रष्टाचार के लिए 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. वह 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Pawan Khera Case: पवन खेेड़ा की याचिका पर 20 मार्च तक सुनवाई टली, पीएम मोदी और उनके पिता पर अमर्यादित टिप्पणी का है मामला