एक्सप्लोरर
Delhi Excise Policy: आज फिर मनीष सिसोदिया की कोर्ट में होगी पेशी, अब और हिरासत नहीं मांग सकती CBI | 10 बड़ी बातें
Manish Sisodia Custody: CBI का आरोप है दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) घोटाले में मनीष सिसोदिया की अहम भूमिका थी. जबकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
![Delhi Excise Policy: आज फिर मनीष सिसोदिया की कोर्ट में होगी पेशी, अब और हिरासत नहीं मांग सकती CBI | 10 बड़ी बातें Delhi Excise Policy CBI will present Manish Sisodia in court today 6 march CBI not seek custody Delhi Excise Policy: आज फिर मनीष सिसोदिया की कोर्ट में होगी पेशी, अब और हिरासत नहीं मांग सकती CBI | 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/f8ab0253025777c428b2feefce8465991678077631370124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मनीष सिसोदिया (Image Source: PTI)
Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया को आज (6 मार्च) दोपहर राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया जाएगा. दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता एक सप्ताह से सीबीआई की हिरासत में हैं. माना जा रहा है कि यहां से उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा जा सकता है.
मनीष सिसोदिया मामले से जुड़े 10 बड़ी बातें यहां पढ़िए-
- गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया को पांच दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था. उन्हें शनिवार (4 मार्च) को अदालत में पेश किया गया था. जब जज एमके नागपाल ने उन्हें सीबीआई की दो और दिन की हिरासत में भेज दिया था. हालांकि CBI ने कोर्ट से तीन दिन के लिए उनकी कस्टडी मांगी थी.
- कोर्ट ने कहा कि आप (AAP) ने सिसोदिया की जमानत के लिए आवेदन किया है और उसके अनुरोध पर अब शुक्रवार (10 मार्च) को विचार किया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि सीबीआई अब सिसोदिया की और हिरासत की मांग नहीं कर सकती है. सीबीआई उनके लिए केवल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की सिफारिश कर सकती है.
- 51 साल के मनीष सिसोदिया ने अपनी जमानत याचिका में कहा है कि उनसे एक ही सवाल बार-बार पूछा जा रहा था और इससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना मिल रही थी. वहीं, सीबीआई का कहना है कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
- सिसोदिया के वकील ने कहा कि उन्हें हिरासत में रखने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि मामले में सभी बरामदगी की जा चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि जांच पूरी करने में "एजेंसी की अक्षमता" को रिमांड के लिए आधार नहीं बनाया जा सकता है.
- राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई कहा है कि सिसोदिया से एक ही सवाल बार-बार न पूछा जाए. अगर सीबीआई के पास कोई नया सवाल है तो उनसे पूछिए.
- सीबीआई ने अपनी ओर से कहा कि सिसोदिया पूछताछ के दौरान असहयोगी और टालमटोल कर रहे हैं. उन्होंने उनकी मेडिकल जांच में समय बर्बाद होने और सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई का भी हवाला दिया.
- आप नेता ने अपनी गिरफ्तारी के बाद राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया और उन्हें हाई कोर्ट का रुख करने के लिए कहा था.
- सिसोदिया पर शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जिसे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तरफ से सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद रद्द कर दिया गया था.
- अरविंद केजरीवाल सरकार पर नियमों को तोड़ने और शराब की दुकान के लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ प्रदान करने का आरोप लगाया गया था.
- दिल्ली सरकार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि बीजेपी राजनीतिक उद्देश्यों के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. केजरीवाल ने कहा है कि अब रद्द की जा चुकी शराब नीति "देश की सबसे पारदर्शी नीति" है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)