Delhi Excise Policy Corruption: शराब कारोबारी समीर महेंद्रू गिरफ्तार, ED आज करेगी कोर्ट में पेश
Delhi Excise Policy: ED ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. चर्चित शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार कर लिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
![Delhi Excise Policy Corruption: शराब कारोबारी समीर महेंद्रू गिरफ्तार, ED आज करेगी कोर्ट में पेश Delhi Excise Policy Corruption ED Arrested Sameer Mahendru ann Delhi Excise Policy Corruption: शराब कारोबारी समीर महेंद्रू गिरफ्तार, ED आज करेगी कोर्ट में पेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/e81c8ac9249ab56eb9641f59a700e1b81664341117251457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ED Arrested Sameer Mahendru: दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Liquor Policy) में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने देश के बेहद चर्चित शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया है. महेंद्रू पर यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर की गई है. पहले कई राउंड की पूछताछ हुई, जिसके बाद शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. आज आरोपी को दिल्ली स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा.
कल ही किया था विजय नायर को गिरफ्तार
आपको बता दें कि कल ही सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कारोबारी विजय नायर को भी गिरफ्तार किया है. सीबीआई के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. विजय नायर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, विजय नायर को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
13 लोगों पर है FIR
उन्हें साजिश, 'कार्टेलाइजेशन' और 'चुने हुए लाइसेंस' के लिए गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि विजय नायर के माध्यम से एक शराब फर्म के मालिक से रिश्वत ली गई थी. सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एफआईआर दर्ज की थी जिसमें विजय नायर, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और 13 अन्य लोगों के नाम थे.
AAP ने जारी किया बयान
सीबीआई (CBI) द्वारा विजय नायर की गिरफ्तारी पर आप ने बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया कि विजय नायर आप के कम्यूनिकेशन इंचार्ज हैं. वो पहले पंजाब और अब गुजरात में कम्युनिकेशन से जुड़ी रणनीतियों को विकसित करने और लागू करने के लिए जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आबकारी नीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है. हैरानी की बात यह है कि उन्हें अभी-अभी आबकारी मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पार्टी का बयान ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें- PFI Ban: टेरर फंडिंग, भारत विरोधी एजेंडा और कट्टरवाद... सबूत गिनाकर सरकार ने बताई PFI पर बैन की वजहें
ये भी पढ़ें- RBI MPC Meeting: रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक आज से, रेपो दर में हो सकती है एक और बढ़ोतरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)