Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति इन नेताओं के लिए बनी गले की फांस, ईडी और सीबीआई ने कुल 16 लोगों को किया गिरफ्तार
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी की टॉप लीडरशिप तो जेल में है ही, इनके साथ-साथ कई अन्य नेता भी जेल के अंदर हैं.
CBI Arrested K Kavitha: दिल्ली आबकारी नीति में हुआ कथित घोटाला आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं समेत कई अन्य लोगों के लिए गले की फांस बन गया है. सीबीआई ने गुरुवार (11 अप्रैल) को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस नेता के. कविता को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वो न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
आम आदमी पार्टी के तो कई नेता जेल के अंदर हैं. पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था और वो भी न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल के अंदर हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्पाद शुल्क नीति के संबंध में मामला दर्ज किया है. ईडी इस बात की जांच कर रही है कि क्या पॉलिसी का इस्तेमाल कर मनी लॉन्ड्रिंग की गई थी. जानते हैं दिल्ली शराब नीति मामले में कितने नेता जेल के अंदर हैं.
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक
दिल्ली के सीएम और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने ही ईडी ने आधिकारिक आवास पर तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था. मामले की जांच कर रही एजेंसियों ने आरोप लगाया कि पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर दिल्ली सीएम की ओर से काम कर रहे थे.
के. कविता, बीआरएस की एमएलसी
तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के. कविता को भी ईडी ने पिछले महीने ही उनके आवास से गिरफ्तार किया था. के. कविता के घर पर ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था. ईडी ने आरोप लगाया कि कविता "साउथ ग्रुप" का हिस्सा थीं और उन्होंने कथित तौर पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. अब के. कविता को मामले में सीबीआई ने भी गिरफ्तार कर लिया है.
संजय सिंह, राज्यसभा सांसद, आम आदमी पार्टी
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को उनके दिल्ली स्थित आवास पर लंबी पूछताछ के बाद 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था. मामले में उनकी गिरफ्तारी को भी महत्वपूर्ण बताया गया था. हालांकि संजय सिंह अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं. उन पर केंद्रीय एजेंसी की ओर से दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति में अनियमितताओं में "प्रमुख साजिशकर्ता" होने और कथित घोटाले के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया.
मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया को पहली बार 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. 9 मार्च 2023 को, मामले की जांच के तहत ईडी ने सिसोदिया को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया, जब वह तिहाड़ जेल में बंद थे. ईडी के आरोप पत्र में उन पर नई आबकारी नीति के निर्माण में अतिरिक्त-प्रक्रियात्मक भागीदारी में शामिल होने, कुछ शराब कंपनियों के लाभ के लिए इसे संशोधित करने का आरोप लगाया गया.
विजय नायर, आप कम्युनिकेश इंचार्ज
आप के संचार प्रभारी विजय नायर को सितंबर 2022 में शराब घोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने उसी साल नवंबर में उन पर आरोप लगाया था. ईडी ने नायर पर "साउथ ग्रुप" का बिचौलिया होने का आरोप लगाया था. इसके अलावा, एजेंसी ने उन पर आप के गोवा विधानसभा अभियान के दौरान रिश्वत के रूप में मिले पैसों को वैध बनाने का आरोप लगाया.
इन लोगों के अलवा, दिल्ली आबकारी नीति मामले में साउथ ग्रुप के सदस्य राघव मंगुटा जो अब गवाह बन चुके हैं, अकाली दल के पूर्व विधायक गौतम मल्होत्रा के बेटे, वड्डी रिटेल के मालिक अमित अरोड़ा, गवाह बने अरविंदो ग्रुप के प्रमोटर पी शरद रेड्डी, साउथ ग्रुप के सदस्य, अभिषेक बोनपल्ली, बुचिबाबू गोरंटला, रिकॉर्ड इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख, बिनॉय बाबू, चौरियेट प्रोडक्शंस के निदेशक राजेश जोशी और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस जांच में शामिल रहे अन्य प्रमुख व्यक्तियों में रेस्तरां मालिक दिनेश अरोड़ा शामिल हैं, जिन पर 2022 में सीबीआई की ओर से आरोप लगाया गया था और मेसर्स इंडोस्पिरिट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू, जिन पर उसी वर्ष सितंबर में ईडी की ओर से आरोप लगाया गया था. इन लोगों को हिरासत में लिया चुका है.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: ED के बाद अब CBI ने किया के. कविता को गिरफ्तार, जानिए किस मामले में हुई गिरफ्तारी