Sambit Patra On Manish Sisodia: दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने रविवार (26 फरवरी) उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पूछताछ के लिए बुलाया. सीबीआई के सामने पेशी से पहले सिसोदिया ने कहा कि उन्हें जेल में रहना पड़े तो कोई परवाह नहीं. वह भगत सिंह के अनुयायी हैं. वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को निशाने पर लिया. बीजेपी का कहना है कि आप ने करप्शन को इवेंट मैनेजमेंट में बदल दिया है.


बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने से उन्हें भ्रष्टाचार छिपाने में मदद नहीं मिलेगी. AAP ने शराब नीति घोटाले पर कोई जवाब नहीं दिया है, जिससे साफ पता चलता है कि ये सच छिपाने में लगे हैं." संबित पात्रा ने कहा कि उन्हें सीबीआई को जवाब देना चाहिए, इवेंट मैनेजमेंट की जरूरत नहीं है.



संबित पात्रा ने सवाल पूछते हुए कहा, "आपने अपने मित्रों का 144 करोड़ रुपया क्यों माफ किया. अगर आबकारी नीति इतनी अच्छी थी, तो इसे वापस क्यों लिया गया?... इन सवालों का कोई उत्तर मनीष सिसोदिया जी ने या आम आदमी पार्टी ने नहीं दिया है. ये कभी भारतीय जनता पार्टी को गाली देते हैं और कभी हमारे नेताओं को... आम आदमी पार्टी जश्न-ए-भ्रष्टाचार में लगी हुई है और इवेंट मैनेजमेंट के रूप में काम करी रही है."


'...कुछ गड़बड़ है'


दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने भी मनीष सिसोदिया को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "मनीष सिसोदिया जी, भगत सिंह जेल गए थे देश को आजाद करवाने और आप जाओगे (अगर आज गए तो) भ्रष्टाचार के मामले में. इसलिए भगत सिंह जी का नाम मत लीजिए. अगर आपने कुछ नहीं किया तो घबराइए मत, लेकिन आपका डर बता रहा है कुछ गडबड़ है."






मनीष सिसोदिया के घर के अंदर भारत माता की जय के नारे लगे. कहा- शिक्षा मंत्री तुझे सलाम, मनीष सिसोदिया जिंदाबाद. लड़ेंगे और जीतेंगे.






'जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं'


वहीं, पूछताछ के लिए निकलने से पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि वो जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे. उन्होंने लिखा, "आज फिर सीबीआई जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है."


बता दें, मनीष सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री और वित्त मंत्री भी हैं. उन्हें पिछले रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बजट संबंधी कामकाज का हवाला देते हुए पेश होने के लिए समय मांगा था. जिसके बाद, सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा था.


ये भी पढ़ें- Excise Policy Probe: जानें मनीष सिसोदिया पर किन धाराओं में दर्ज है केस, अगर दोष साबित हुआ तो कितने सालों की होगी जेल