Delhi Excise Policy Row: हैदराबाद कोर्ट ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा को जारी किया नोटिस
हैदराबाद की एक अदालत ने बीजेपी नेताओं प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा को नोटिस जारी करते हुए कहा कि वे मीडिया में के. कविता के खिलाफ कोई भी ऐसा बयान नहीं दें जो उनके सम्मान को ठेस पहुंचाता हो.
K Kavitha Defamation Case: दिल्ली शराब नीति पर सियासी बवाल अब हैदराबाद के सियासी गलियारों में भी पहुंच गया है. राज्य के सीएम केसीआर की बेटी और एमएलसी के कविता (K Kavitha) ने अपने खिलाफ हुई बयानबाजी को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने दिल्ली बीजेपी नेताओं प्रवेश शर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ मानहानि नोटिस भिजवाया है.
हैदराबाद की एक अदालत ने बीजेपी नेताओं प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा को नोटिस जारी करते हुए कहा कि वे मीडिया में के. कविता के खिलाफ कोई भी ऐसा बयान नहीं दें जो उनके सम्मान को ठेस पहुंचाता हो. अदालत ने मामले की सुनवाई 13 सितंबर को रखी है.
क्या है पूरा मामला?
बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि कविता ने शराब माफिया और आप सरकार के बीच बिचौलिये की भूमिका निभाई थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कविता ने कहा कि बीजेपी नेताओं के आरोप बेबुनियाद हैं और वह ऐसे गलत आरोप लगाने वाले बीजेपी नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि बीजेपी और उनकी पार्टी के सदस्यों द्वारा उनके खिलाफ लगाये गये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.
दिल्ली शराब नीति को लेकर है क्या विवाद?
दिल्ली में पिछले साल नई आबकारी नीति लागू की गई थी. जिसके मुताबिक दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया था और उसमें कुल 849 शराब के लाइसेंस आवंटित किए गये थे. बाद में आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस आबकारी नीति को वापस ले लिया था. दिल्ली सरकार की इसी आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मद्देनजर सीबीआई ने 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापेमारी की थी.