Sanjay Singh Bail Plea: दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद आप नेता संजय सिंह ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. संजय सिंह ने राउज एवेन्यू कोर्ट के जमानत खारिज करने के फैसले को चुनौती दी. आप नेता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4 अक्टूबर, 2023 को गिरफ्तार किया था.
संजय सिंह ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में भी जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था. अदालत ने 22 दिसंबर, 2023 को जमानत देने से इनकार कर दिया था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया की इसी मामले में न्यायिक हिरासत को भी बढ़ा दिया था. संजय सिंह 13 अक्टूबर से ही न्यायिक हिरासत में हैं और अदालत ने पिछले महीने उनकी हिरासत को 10 जनवरी तक बढ़ा दिया था. जिसके बाद ही उन्होंने जमानत याचिका दायर की है.
अदालत ने क्या कहा था?
अदालत ने कहा था, 'सभी बातों को ध्यान में रखा गया है और मौखिक एवं दस्तावेज के तौर पर जमा सबूतों पर विचार किया गया है. जांच के दौरान आवेदक (संजय सिंह) के खिलाफ इन सबूतों को इकट्ठा किया गया है और अदालत के रिकॉर्ड पर रखा गया है. अदालत का मानना है कि आवेदक के खिलाफ मामला सही है और सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में आवेदक की भागीदारी है.'
संजय सिंह की तरफ से अदालत में जमानत के लिए याचिका ऐसे समय पर दायर की गई है, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस मामले में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को तीन बार नोटिस भेजा है. हालांकि, केजरीवाल ने नोटिस को गैरकानूनी बताया है. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं. दिल्ली सीएम ने यहां तक कहा है कि उनकी गिरफ्तारी की साजिश भी चल रही है.
यह भी पढ़ें: क्या हैं केजरीवाल पर लगे वो पांच आरोप, जिन्हें लेकर दिल्ली सीएम से पूछताछ करना चाहती है ED? यहां जानिए