Delhi Excise Policy Case: सिसोदिया को जेल के अंदर जान का खतरा? बीजेपी बोली- केजरीवाल कर रहे हैं साजिश...
Manish Sisodia Custody: दिल्ली में कथित शराब घोटाले की जांच की आंच में फंसे मनीष सिसोदिया इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं, इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में तनातनी चल रही है.
Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में फंसे आम आदमी आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया को लेकर बीजेपी और आप में जमकर बयानबाजी हो रही है. फिलहाल मनीष तिहाड़ की जेल नंबर 1 में बंद हैं और इसको लेकर पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. आप का कहना है कि मनीष सिसोदिया को तिहाड़ में मारने की साजिश रची जा रही है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि तिहाड़ की जेल नंबर एक में शातिर अपराधियों को रखा जाता है. उसी जगह मनीष सिसोदिया को रखा गया है. उन्होंने सवाल किया, “क्या बीजेपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को मारने की साजिश रच रही है.” राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी मोदी सरकार पर सिसोदिया की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया. वहीं इस मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पलटवार किया है.
क्या कहा संजय सिंह ने?
वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इसी तरह का बयान देते हुए कहा कि जेल में खूंखार अपराधियों के बीच मनीष सिसोदिया को रखा गया है, सिसोदिया की हत्या की साजिश रच रही है मोदी सरकार. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार पागलपन का शिकार हो चुकी है और इलाज की जरूरत है. उन्होंने कहा, “मोदी जी ईडी और सीबीआई को मुर्दों से भी पूछताछ की छूट दीजिए और मुर्दे भी जवाब न दें तो यमराज से भी पूछताछ हो.”
क्या कहा मनोज तिवारी ने?
बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा, “दिल्ली की जेलें दिल्ली सरकार के अधीन आती हैं यानि अरविंद केजरीवाल सरकार के अधीन ये जेले हैं. ऐसे में उनके अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया को जेल के अंदर जान का खतरा कैसे हो सकता है.” उन्होंने गेंद आम आदमी पार्टी के पाले में फेंकते हुए कहा, “क्या अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश रच रहे हैं?”
‘सेल नंबर 1 के अपराधी किसी को भी मार सकते हैं’
उन्होंने आगे कहा, “सेल नंबर 1 में इस तरह के अपराधी रहते हैं जो मानसिक रूप से बीमार हैं और वो एक इशारे पर किसी भी हत्या कर सकते हैं. हम बीजेपी के राजनीतिक विरोधी हैं लेकिन क्या हमने इस तरह की कभी राजनीति देखी है, ये हम बीजेपी से जानना चाहते हैं.”
‘पीएम मोदी इस तरह लेंगे हार का बदला’
सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, “दिल्ली में बीजेपी आम आदमी पार्टी को हरा नहीं सकी. वो एमसीडी में भी हमें हराने में सफल नहीं हो पाए तो क्या पीएम मोदी हार का बदला इस तरह से लेंगे? पीएम इस पर चुप क्यों हैं? जब आप हमें राजनीतिक रूप से हरा नहीं पा रहे हैं तो हम लोगों को जेल भेज रह हैं. अब तो हमारे नेताओं की हत्या की साजिश तक मामला पहुंच गया है.”
ये भी पढ़ें: Delhi Excise Case: तिहाड़ में सिसोदिया को अलग वॉर्ड में क्यों रखा गया? जेल प्रशासन ने AAP के सभी आरोपों को किया खारिज