Delhi Excise Policy: 'VVIP वॉर्ड में हैं सिसोदिया', ठग सुकेश ने जेल से LG को लिखा पत्र, कहा- सेवादार, बगीचा, बैडमिंटन कोर्ट...
Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब नीति मामले में इससे पहले ठग सुकेश ने अगली गिरफ्तारी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की होने का जिक्र किया था. वह काफी समय से आप (AAP) पर गंभीर आरोप लगा रहा है.
![Delhi Excise Policy: 'VVIP वॉर्ड में हैं सिसोदिया', ठग सुकेश ने जेल से LG को लिखा पत्र, कहा- सेवादार, बगीचा, बैडमिंटन कोर्ट... delhi excise policy sukesh chandrasekhar says manish sisodia is in vvvip ward with all facilities Delhi Excise Policy: 'VVIP वॉर्ड में हैं सिसोदिया', ठग सुकेश ने जेल से LG को लिखा पत्र, कहा- सेवादार, बगीचा, बैडमिंटन कोर्ट...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/01/dd3572a3e87e2ad6619bbfe75a34c0f91677650934429457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Liquor Scam: 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर लगातार आप (AAP) पर हमलावर है. वह आए दिन सीएम अरविंद केजरीवाल या आप के अन्य नेताओं पर कुछ न कुछ आरोप लगाता रहता है. इस बार फिर उसने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को जेल से पत्र लिखा है. इस पत्र में उसने दावा किया है कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को तिहाड़ जेल के एक 'वीवीआईपी' वॉर्ड में रखा गया है. यह वीआईपी और हाई प्रोफाइल कैदियों के लिए एक स्पेशल वॉर्ड है.
सुकेश ने इस पत्र में कहा कि मनीष सिसोदिया जेल-1 के वॉर्ड नंबर 9 में बंद हैं, जो कि पूरी तिहाड़ जेल का वीवीआईपी वॉर्ड है. यह स्पेशल वॉर्ड लगभग 20 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है. यहां पर घूमने के लिए एक बड़ा बगीचा, एक बैडमिंटन कोर्ट और एक मेस है. इस वॉर्ड में सहारा के सुब्रत रॉय, सुरेश कलमाडी, अमर सिंह, ए. राजा और हाल ही में यूनिटेक के संजय चंद्रा जैसे वीआईपी/हाई प्रोफाइल कैदी रहे हैं.
'VVIP वॉर्ड में की जा रही देखभाल'
उसने कहा कि वह खुद 2017-18 तक सत्येंद्र जैन के निर्देश पर यहां बंद था. फिलहाल सिसोदिया के साथ केवल कुछ पुराने कैदियों और सेवादारों को उनके आराम के लिए रखा गया है. उसने कहा कि यहां गैंगस्टर या गंभीर अपराधियों के होने का आप (AAP) का आरोप भी पूरी तरह गलत है. यह सब चालाकी और झूठ है. सिसोदिया की इस वीवीआईपी वॉर्ड में अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है.
'सिसोदिया के इशारे पर हो रहा काम'
एलजी सक्सेना से हस्तक्षेप करने और कथित तौर पर सिसोदिया को दी जा रही 'वीवीआईपी' सुविधाओं की जांच शुरू करने के लिए चंद्रशेखर ने सुरक्षा की भी मांग की. उसने कहा कि वह आप के खिलाफ गवाह है. उसने जेल अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है और जेल प्रशासन के कुछ अधिकारियों पर सिसोया के इशारे पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 2024 में करप्शन के मुद्दे पर चुनाव हुआ तो किसे फायदा, सर्वे में पता चला जनता का मूड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)