CBI Charge Sheet Against Delhi Excise Scam: आबकारी नीति मामले में दाखिल की गई सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, CBI चार्जशीट में मनीष का नाम नहीं. पूरा केस फर्जी, रेड में कुछ नहीं मिला. 800 अफसरों को 4 महीने जांच में कुछ नहीं मिला. मनीष ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी. मुझे दुःख है ऐसे शख़्स को झूठे केस में फंसा बदनाम करने की साज़िश रची गयी.


इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने CBI की कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. चार्जशीट में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम न होने पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, मई-जून के महीने से बीजेपी (BJP) ने ये बात कहनी शुरू कर दी थी कि तथाकथित एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ हुयी है. बीजेपी वाले कहते थे कि अब तो जेल में जाना पड़ेगा, जेल की रोटी खानी पड़ेगी, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी इनको कुछ नहीं मिला.


सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा, 500 अफ़सरों की छानबीन और 600 जगह छापेमारी के बाद भी इनको मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला. सब कुछ करने के बाद, लोगों को डरा-धमकाने के बाद भी मनीष सिसोदिया को खिलाफ कुछ मिला नहीं है. इसके बाद बीजेपी के प्रवक्ताओं और नेताओं को देश के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए. 


पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए


सौरभ भारद्वाज ने कहा, बीजेपी नेताओं को दिल्ली के छोटे-छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों से माफी मांगनी चाहिए. प्रधानमंत्री को भी माफी मांगनी चाहिए. इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी मामले में आरोपी नंबर 1 के ऊपर आरोप तय नहीं हो पाए. सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा, उनकी चार्जशीट भी मनीष सिसोदिया के नाम लेने से मना कर रही है.


इससे बड़ी क्लीनचिट नहीं हो सकती


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे बड़ी क्लीनचिट नही हो सकती. प्रॉसिक्यूशन एजेंसी 10 हजार पन्नो की चार्जशीट दे रही है. सरकारी गवाह जो बना वो भी नहीं कह रहा कि मनीष सिसोदिया ने कुछ गलत किया है. इतनी बड़ी हार केंद्र सरकार की कभी नही हुई. ईडी की जांच PMLA के तहत होती है. सीबीआई को कुछ मिला होना चाहिए तभी ईडी जांच करती है. ईडी अगर अब भी कार्रवाई करती है तो ये गैर संवैधानिक होगा. 


सिसोदिया के खिलाफ जांच जारी


CBI ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. CBI ने कोर्ट को बताया कि मामले में 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, इनमें 3 पब्लिक सर्वेंट है. CBI ने कोर्ट को बताया कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ अभी जांच जारी है.


ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, मनीष सिसोदिया का नहीं है नाम