Delhi Exhibition: दिल्ली में एक दिसंबर से अत्याधुनिक सुरक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी, 180 कंपनियां पेश करेंगी हाइटेक प्रॉडक्ट्स
IFSEC Expo: इंटरनेशनल फायर एंड सिक्योरिटी एग्जिबिशन एंड कॉन्फ्रेंस इंडिया एक्सपो (आईएफएसईसी) के 15वें संस्करण का आयोजन एक से तीन दिसंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा.
Delhi Exibhition: दिल्ली में एक दिसंबर से अत्याधुनिक सुरक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी लगने जा रहा है. यहां सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने में मददगार अत्याधुनिक उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में ड्रोन समेत रात में देखने की सुविधा वाले निगरानी कैमरे, सुरक्षा गेट जैसे अत्याधुनिक उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा.
प्रदर्शनी का आयोजन करने वाली कंपनी इन्फोर्मा मार्केट इन इंडिया ने शनिवार को एक बयान में बताया कि ‘इंटरनेशनल फायर एंड सिक्युरिटी एग्जिबिशन एंड कॉन्फ्रेंस इंडिया एक्सपो’ (आईएफएसईसी) के 15वें संस्करण का आयोजन एक से तीन दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा.
180 कंपनियां पेश करेंगी प्रॉडक्ट्स
कंपनी ने जानकारी दी कि इस प्रदर्शनी में देश और विदेश की 180 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इसमें गोदरेज, सीगेट, नेटगियर, तोशिबा, हिकविजन, जेडकेटेको, ग्लोबस इनफोकॉम प्रमुख रूप से शामिल हैं.
बयान के अनुसार प्रदर्शनी के दौरान वाणिज्यिक सुरक्षा उद्योग पर दो दिवसीय (एक-दो दिसंबर) सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे. इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास (Yogesh Mudras) ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत में सुरक्षित शहर परियोजनाओं (Secured City Projects) की भारी मांग है. यह प्रदर्शनी इस मांग को पूरा करने के लिए विभिन्न पक्षों को एक मंच पर लाने का जरिया है.
क्या खास होगा प्रदर्शनी में
मुद्रास ने बताया कि प्रदर्शनी में रात में देखने की सुविधा वाले निगरानी कैमरे (Monitering Cameras), नाइट विजन निगरानी कैमरे (Night Vision Camera), सुरक्षा द्वार (Safety Gates), डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर(Digital Video Recorder), एनकोडर और डिकोडर (Encoder & Decoder), सुरक्षा अलार्म प्रणाली (Alarm System) जैसे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उत्पाद प्रदर्शित किये जाएंगे. ड्रोन (Drone) विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र होगा.
ये भी पढ़ें- शराब पिलाकर हत्या, 10 टुकड़ों में कत्ल और बदबू छिपाने के लिए घर का पेंट... त्रिलोकपुरी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा