ABP Exit Poll Delhi: AAP फिर होगी दिल्ली की सत्ता पर काबिज, जीत सकती है इतनी सीटें
LIVE
![ABP Exit Poll Delhi: AAP फिर होगी दिल्ली की सत्ता पर काबिज, जीत सकती है इतनी सीटें ABP Exit Poll Delhi: AAP फिर होगी दिल्ली की सत्ता पर काबिज, जीत सकती है इतनी सीटें](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2020/02/ad1981545cd1526a9ac213d912c7f5b7.jpg)
Background
Delhi Election Exit poll: आज दिल्ली विधाानसभा का चुनाव हो रहा है. दोपहर 3 बजे तक 30.18 फीसदी वोटिंग प्रतिशत दर्ज किया जा चुका था. दिल्ली का दंगल कौन जीतेगा इसका फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया. 11 फरवरी को आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले हर प्रत्याशी की धड़कन बढ़ी हुई है कि उसको जनता का साथ मिलेगा या नहीं.
दिल्ली में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. तीनों ही दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा ये तो 11 फरवरी को पता लग ही जाएगा लेकिन इससे पहले एबीपी न्यूज आपके लिए चुनाव के नतीजों का सटीक अनुमान लेकर आया है. एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल के जरिए 11 फरवरी को आने वाले चुनावी नतीजों से पहले ये अनुमान लगाया जा सकता है कि दिल्ली में किस पार्टी को जीत हासिल होने जा रही है.
दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होते ही एग्जिट पोल के आंकड़े आना शुरू हो जाएंगे और हम आपको नतीजों के सबसे सटीक अनुमान के बारे में बताएंगे. एग्जिट पोल की पल-पल की अपडेट के लिए आप एबीपी न्यूज के साथ बने रहें.
![](https://abplive-mum.s3.ap-south-1.amazonaws.com/LiveBlogImage/2020/02/e667b4f5cdd75904ebe3bdd17d02437c.jpg)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)