BKS Protest: राजधानी दिल्ली में आज आरएसएस से जुड़ा भारतीय किसान संघ (Bharatiya Kisan Sangh) प्रदर्शन करने जा रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और पंजाब समेत देश के अन्य राज्यों से किसान शामिल होने वाले हैं. आयोजकों के अनुसार, 700 से 800 बसों के माध्यम से लगभग 50,000 से 55,000 लोगों और निजी वाहनों के माध्यम से 3,500 से 4,000 लोगों के रैली में भाग लेने के लिए आने की संभावना है.
भारतीय किसान संघ (Bharatiya Kisan Sangh) ये रैली किसानों की स्थिति में सुधार को लेकर निकाल रहा है जिसमें कुछ मांगों का भी जिक्र किया जाएगा. भारतीय किसान संघ की माने तो फल, अनाज, दूध, सब्जियों आदि उपलब्ध कराने वाले किसान कृषि उपज का पर्याप्त मूल्य ना मिलने से नाखुश है. संघ का कहना है कि इसके चलते अब तक कई किसान आत्महत्या भी कर चुके हैं.
मांगों में जीएसटी का भी होगा जिक्र
भारतीय किसान आज होने वाली रैली में जिन मांगों का जिक्र करेंगे उनमें से एक ये कि सभी कृषि उपज के बदले उपयुक्त मुल्य दिया जाए. साथ ही इस पर किसी भी तरह से जीएसटी नहीं लगाई जाए. साथ ही किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता को भी बढ़ाया जाए.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सतर्क
देशभर से आज रामलीला मैदान में एकत्रित होने वाले किसानों को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी सतर्क हो गई है. रैली को ध्यान में रखते हुए एक दिन पहले ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी थी. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि मिंटो रोड से कमला मार्केट गोलचक्कर, दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक तक यातायात प्रतिबंध या रूट डायवर्ट किया जा सकता है. महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिंटो रोड, अजमेरी गेट, चमन लाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग,पहाड़गंज चौक इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें.