Delhi Gangwar: राजधानी में गैंग वार की आशंका, दिल्ली की तीनों जेल अलर्ट पर, अदालतों की सुरक्षा भी बढ़ी
दिल्ली पुलिस को राजधानी में एक बार फिर गैंगवार की आशंका सताने लगी है. पुलिस को डर है कि कही इस हत्या कांड का बदला लेने के लिए जितेंद्र गोगी के गुर्गों और टिल्लू गैंग के बीच गैंग वार न शुरू हो जाये.
Delhi Crime News: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार जो हुआ उसे दुनिया ने देखा. कोर्ट रूम के अंदर ही जज और वकीलों की मौजूदगी में चली दर्जनों गोलियां. इस वारदात में टिल्लू गैंग के बदमाशो ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी. जिन्हें बाद में पुलिस ने मार गिराया. लेकिन अब दिल्ली पुलिस को राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गैंगवार की आशंका सताने लगी है. दिल्ली पुलिस को डर है कि कही इस हत्या कांड का बदला लेने के लिए जितेंद्र गोगी के गुर्गों और टिल्लू गैंग के बीच गैंग वार न शुरू हो जाये. इसी आशंका के चलते पुलिस ने राजधानी दिल्ली की सभी जेलों को अलर्ट किया है. साथ ही सभी अदालतों पर सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.
बड़े गैंगस्टर को दिल्ली से राजस्थान जेल किया ट्रांसफर
इतना ही नही गैंग वार की इस आशंका के बाद पुलिस ने बड़ा कदम उठाए हुए रातोरात तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर संपत नेहरा को राजस्थान की जेल में ट्रांसफर कर दिया. ये दोनों गैंगस्टर जितेंद्र गोगी के साथ मिलकर काम करते थे.
क्राइम ब्रांच ने शुरू की इस गैंग वार की तफ्तीश
इतना ही नही मंडोली ,रोहिणी और तिहाड़ जेल में बंद इन गैंगस्टर के सेल को भी रिव्यु किया गया है कि कही दोनो गैंग के बदमाश जेल में भी आमने सामने न आ जाये. साथ ही इस गैंग वार की दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक अब तक जांच में ये बात भी सामने आई है की इस खूनी खेल की साजिश दिल्ली की मंडोली जेल में रची गई. और टिल्लू के ये दोनों बदमाश पिछले कुछ दिनों से कोर्ट के पास ही एक फ्लैट में किराए पर रह रहे थे. और कोर्ट की रैकी कर रहे थे.
28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती के मौके पर कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी