दिल्ली: AAP विधायक पर लगा छेड़खानी का आरोप, संगम विहार थाने में शिकायत दर्ज
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल पर एक महिला ने छेड़खानी और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. प्रकाश जारवाल ने सफाई दी है कि उन पर आरोप झूठे हैं और महिला बीजेपी की कार्यकर्ता है.
नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल पर एक महिला ने छेड़खानी और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. प्रकाश जारवाल ने सफाई दी है कि उन पर आरोप झूठे हैं और महिला बीजेपी की कार्यकर्ता है.
प्रकाश जारवाल दिल्ली के देवली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. प्रकाश जारवाल पर दिल्ली के संगम विहार थाने में एक महिला ने छेड़खान, अभ्रद भाषा का इस्तेमाल और धमकी देने की शिकायत की है.
मामला 9 जुलाई का है. महिला का आरोप है कि विधायक प्रकाश जारवाल ने घर में घुसकर उनके परिवार से बदतमीजी की और गाली दी. विधायक जारवाल ने महिला के आरोप को बेबुनियाद बताया है. प्रकाश जारवाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है.
विधायक और पीड़ित महिला के बीच अप्रैल में हुए एमसीडी चुनाव के दौरान भी झगड़ा हुआ था. जिसमें दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत तक दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. विधायक प्रकाश जारवाल पर तीन महीने पहले भी एक महिला से छेड़खानी का केस दर्ज हो चुका है.