दिल्ली: गोकुलपुरी आग हादसे में 7 की मौत, पीड़ितों से मिले सीएम केजरीवाल, मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान
दिल्ली सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे का एलान किया है. व्यस्क मृतकों के परिजनों को 10 लाख और बच्चों की मौत पर उनके परिजनों को 5 लाख के मुआवजे की घोषणा की गई है.
दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में देर रात झुग्गियों में आग लगने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वही कई लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे का एलान किया है. व्यस्क मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही बच्चों की मौत पर उनके परिजनों को 5 लाख के मुआवजे की घोषणा की गई है. इसके साथ ही जिनकी झुग्गियां जलकर खाक हो गईं उन्हें 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. शुक्रवार की रात लगभग 1 बजे के आसपास ये आग लगने की घटने सामने आई. हादसा इतना भयानक था कि सभी झुग्गियां जलकर खाक हो गई. बाद में काफी मशक्कत के बाद 13 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
मृतकों के लिए मुआवजे का एलान
दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में हुई आग की घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोकुलपुरी जाकर वहां राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली. साथ ही मृतकों के परिजनों से मुलाकात भी की. वही बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी भी जायजा लेने के लिए गोकुलपुरी पहुंचे. आग लगने के कारणों का फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है. लोगों से जुटाई जानकारी के मुताबिक मृतकों में शामिल लोगों के नाम इस प्रकार हैं-
मृतकों के नाम और उम्र
बबलू -35 वर्ष
शहंशाह -12 वर्ष
रंजीत - 18 वर्ष
रोशन -16 वर्ष
प्रियंका -22 वर्ष
रोशन -13 वर्ष
दीपिका - 9 वर्ष
ये भी पढ़ें:
पंजाब में AAP की जीत पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कांग्रेस के खिलाफ नाराजगी को बताया जीत की वजह