नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में बीती रात भयंकर आग लग गई.  तीन मंजिला इन फैक्ट्री में आग को बुझाने के लिए 25 दमकल की गाड़ियां बुझाने में जुटी हुई हैं. आग इतनी भयंकर है कि बिल्डिंग गिरने का खतरा बना हुआ है.

जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसे जूते की फैक्ट्री बताया जा रहा है. आग में लाखों रुपये का माल जल कर राख हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बता दें कि पिछले साल मार्च में भी नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी.



झुग्गी बस्ती में आग लगने से 21 लोग झुलसे

वहीं, श्रीनिवासपुरी इलाके में कल शाम एक झुग्गी-बस्ती में आग लग जाने से 21 लोग झुलस गए. इनमें चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के अनुसार घटना की सूचना शाम सात बजकर पांच मिनट पर मिली. उन्होंने बताया कि मौके पर चार दमकल गाड़ियां भेजी गईं और शाम साढ़े सात बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.




अधिकारी ने कहा कि आग रसोई गैस लीक होने की वजह से ये आग लगी थी. उन्होंने कहा कि आग में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घटना में 17 अन्य लोग भी झुलसे हैं. सभी का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है.