Diwali 2021: कल पूरे देश ने बड़े ही धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया. इस दौरान दिवाली की रात राजधानी दिल्ली में आग लगने की छोटी-बड़ी घटनाओं को मिलाकर 152 कॉल फायर डिपार्टमेंट को मिली. फायर विभाग का दावा है कि इस साल पिछले साल की तुलना में आग लगने की घटना में 25% की कमी देखने को मिली.
सभी कॉल आग लगने की छोटी-मोटी घटनाओं की थी
फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि बड़ी बात यह है कि राजधानी दिल्ली में आग की घटना में कोई कैसुअल्टी नहीं हुई. सभी कॉल आग लगने की छोटी-मोटी घटनाओं की थी, जिनपर समय रहते काबू पा लिया गया. दरअसल दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों और घरों के बाहर दीए जलाते और पटाखे फोड़ते हैं, ऐसे में आग लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
साल 2019 में दिवाली की आधी रात 245 कॉल्स आईं थी
फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि केवल चार कॉल पटाखों की वजह से आग लगने से संबंधित ती. जबकि 35 कॉल्स कूड़ा जलाने से उत्पन्न आग के बाद आईं. कुल कॉल्स में से कुछ कॉलों में पक्षी और जानवरों के बचाव भी शामिल थे. दमकल विभाग के आंकड़े बताते हैं कि साल 2019 में दिवाली की आधी रात तक 245 कॉल्स आईं थी.