दिल्ली: शालीमार बाग में चार मंजिला इमारत में लगी आग, दम घुटने से 3 बुजुर्ग महिलाओं की मौत
बिल्डिंग से निकलती आग की लपटों और चारों ओर चीख पुकार से चार मंजिला इमारत में कोहराम मच गया. पुलिस को शक है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी थी.
नई दिल्ली: ठंड के बीच दिल्ली में बार-बार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. फिल्मिस्तान और मुंडका के बाद अब शालीमार बाग के घर में आग लग गई. इस आग ने तीन बुजुर्ग महिलाओं की जान ले ली. आग पर काबू पाने के प्रयास जल्दी ही शुरू कर दिए गए थे लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उसपर काबू पाने में काफी वक्त लग गया.
बिल्डिंग से निकलती आग की लपटों और चारों ओर चीख पुकार से चार मंजिला इमारत में कोहराम मच गया. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दमकल और पुलिस विभाग को दी और सिर्फ 10 मिनट में दमकल और पुलिस की टीम ने मोर्चा संभाल लिया. दमकल की 9 गाड़ियां आईं लेकिन आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने में एक घंटा लग गया.
आग में दम घुटने की वजह से तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई है. चार लोग जख्मी भी हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जो जख्मी हैं उनकी हालत गंभीर है. पुलिस को शक है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी थी. हालांकि पुलिस ने अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं किया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी इलाके की एक फैक्टरी में भीषण आग लग जाने के कारण 43 लोगों की मौत हो गई थी और 16 अन्य घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें-