नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीआर) में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में आग की घटना में 43 लोगों की मौत के बाद राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता इस घटना के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. घटना के लिए जहां बीजेपी दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं आप के नेता बीजेपी शासित एमसीडी को इसके लिए उत्तरदायी मान रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने दोनों पार्टियों पर सवाल खड़े किए हैं.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ''मुझे अफसोस होता है कि चिता की आग अभी तक ठंढ़ी भी नहीं हुई है और बीजेपी राजनीति करने का काम करने लगी. बीजेपी हमेशा लाश के ऊपर राजनीति करती है. आखिर कबतक बीजेपी लाश के ऊपर राजनीति करेगी.''
लाशों पर राजनीति करती है बीजेपी- आप
संजय सिंह ने कहा, ''बहुत ही दुखद घटना है. घटना में 43 लोगों की जान गई है. घायलों का इलाज चल रहा है. फायर ब्रिगेड की टीम ने बहुत लोगों की जान बचाई. ये वक्त नहीं था आरोप प्रत्यारोप का. लेकिन उन्होंने (बीजेपी) अपना काम शुरू कर दिया.''
राज्यसभा सांसद ने कहा, ''घटना की सच्चाई क्या है जान लीजिए. फैक्ट्री का लाइसेंस देने का काम एमसीडी का है. अगर एक घर के अंदर अवैध तरीके से फैक्ट्री चल रही थी तो बंद कराने की जिम्मेदारी एमसीडी की है. एमसीडी में बीजेपी शासन करती है. बीजेपी शासित एमसीडी ने उस अवैध फैक्ट्री को कैसे चलने दिया?''
फायर विभाग ने नहीं दी कोई NOC- आप
उन्होंने कहा, ''फायर विभाग ने साफ कर दिया कि कोई भी एनओसी दिल्ली सरकार के फायर ब्रिगेड की ओर से इस फैक्ट्री के लिए नहीं दिया गया था. अगर वहां पर अवैध फैक्ट्री चल रही थी तो उसके लिए बीजेपी शासित एमसीडी जिम्मेदार है.''
उन्होंने कहा, ''जिम्मेदारियों से, गुनाहों से ध्यान हटाने के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बताना बीजेपी के लिए ठीक नहीं है. अभी जरूरत है घयलों की मदद करने की. उनके लिए प्रार्थना करने का समय है.''
आप नेता ने कहा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा है कि एक भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. लेकिन जो गलतियां एमसीडी की ओर से हुई है वह मेरे उपर (दिल्ली सरकार) थोप रहे हैं यह ठीक नहीं है.''
मृतकों के परिजनों को मिलेगा 10-10 लाख रुपये का मुआवजा- केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई. दिल्ली सरकार ने आग की घटना में जांच के आदेश देते हुए सात दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है.
केजरीवाल सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि घायल लोगों की इलाज का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी.
मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने यहां अनाज मंडी में हुए आग हादसे के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी के साथ घटनास्थल का दौरा किया.
मनोज तिवारी ने बीजेपी की ओर से पीड़ितों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को इलाज के लिए 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. पार्टी ने इस हादसे को देखते हुए आज दिन के अपने सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि यह दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है कि वह आवासीय क्षेत्रों में चल रहे अवैध कारखानों के खिलाफ कार्रवाई करे और इस तरह की घटनाओं को रोके.
बीजेपी-आप दोनों जिम्मेदार- कांग्रेस
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. नगर निगम भी बीजेपी के तहत आते हैं. वे भी इसके लिए उतने ही जिम्मेदार हैं.''