ओल्ड एज केयर होम में आग लगने से दो महिलाओं की मौत, डीसीपी ने बताया कितने लोगों को किया रेस्क्यू- जांच शुरू
Delhi Greater Kailash Fire News: दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) ने बताया मौके पर दमकल अधिकारी और पुलिस मौजूद है. आग पर काबू पा लिया गया है.
Delhi Fire News: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के एक ओल्ड एज केयर होम में भीषण आग लग गई. मामले को लेकर साउथ दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी (DCP Chandan Chaudhary) ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जितने लोगों को बचाया गया है, उनमें एक वरिष्ठ नागरिक और उनका अटेंडेंट भी शामिल है. वहीं, दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि मौके पर दमकल अधिकारी और पुलिस मौजूद है. आग पर काबू पा लिया गया है.
हादसे में दो महिलाओं की हुई मौत
बताया जा रहा है कि आग सुबह साढ़े पांच बजे लगी. आग लगने के दौरान कई लोग सो रहे थे. आग तीसरी मंजिल पर लगी थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. दोनों मृतक महिलाएं सीनियर सिटीजन थी, जिनकी उम्र 92 और 86 थी.
दिल्ली में बढ़ रही आग लगने की घटनाएं
इससे पहले दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित फिनिक्स अस्पताल में 17 दिसंबर की सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी. अस्पताल के बेसमेंट में आग की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई थी. वहीं, 6 दिसंबर को दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. इससे पहले एक दिसंबर को दिल्ली के सदर बाजार इलाके में 12 टूटी चौक के पास 4 गाड़ियों में भीषण आग लग गई थी.
ये भी पढ़ें: