दिल्ली अग्निकांड: इमारत का पिछले हफ्ते हुआ था सर्वे, ऊपरी मंजिलों पर ताला लगा हुआ था- सूत्र
रविवार सुबह इस इमारत में लगी भीषण आग में 43 लोगों की जान चली गई. 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र स्थित जिस चार मंजिला इमारत में रविवार को भीषण आग लगी थी, नगर निगम ने उसका पिछले ही हफ्ते ‘‘सर्वेक्षण” किया था लेकिन ऊपर के तलों पर ताला लगा होने की वजह से पूरी इमारत का निरीक्षण नहीं हो पाया था. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
एक सूत्र ने कहा कि अधिकारी फिर से इमारत का दौरा करने वाले थे और ऊपर के तलों का निरीक्षण करके कारण बताओ नोटिस जारी करते.
अधिकारियों द्वारा की गई प्रांरभिक जांच में सामने आया कि यह आग इमारत की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी.
एक आधिकारिक सूत्र ने दावा किया, “निगम अधिकारियों ने पिछले हफ्ते इमारत का सर्वेक्षण किया था लेकिन ऊपर की मंजिलों पर ताला लगा हुआ था जिससे पूरी इमारत का निरीक्षण नहीं हो पाया.”
यह इमारत दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) कानून, 2006 के तहत आती है जो अनधिकृत निर्माण को सील होने से बचाता है.
सूत्र ने कहा, “अधिकारियों को अगर यह इमारत दिल्ली के मास्टर प्लान के प्रावधानों के तहत घरेलू इकाई के तौर पर अनुमेय नहीं लगती तो इसे बंद कर दिया जाता.”
बता दें कि फिल्मिस्तान इलाके की वही इमारत 24 घंटे बाद एक बार फिर धधक उठी है. उसी बिल्डिंग की तीसर मंजिल पर फिर से आग लगी है. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. बिल्डिंग से धुएं का गुबार उठ रहा है. कर्मी आग पर काबू करने की कोशिश कर रहे हैं.
दिल्ली में रानी झांसी रोड पर चार मंजिला फैक्ट्री में रविवार सुबह लगी भीषण आग में 43 मजदूरों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हैं. पुलिस ने इस भीषण अग्निकांड में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें फैक्ट्री के मालिक रेहान और उसका मैनेजर फुरकान शामिल है. इन दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.
Delhi Anaj Mandi fire की पूरी कहानी चश्मदीदों की जुबानी
दिल्ली की उसी इमारत में फिर लगी आग, कल हुई थी 43 लोगों की मौत
सीटीईटी-2019 परीक्षा: एसटीएफ और मुरादाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े साल्वर गैंग के दस सदस्य