बड़ी ख़बरें: फैक्ट्री में आग से 43 की मौत, CAB कल अमित शाह लोकसभा में करेंगे पेश, अर्थव्यवस्था पर राजन की टिप्पणी
दिल्ली की एक फैक्ट्री में आज तड़के आगजनी की घटना हुई जिसमें 43 मजदूरों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार किया है. पढ़ें अन्य बड़ी ख़बर-
1. दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में स्थित एक इमारत की अवैध फैक्ट्री में आज सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने इमारत के मालिक रेहान और उसके प्रबंधक फुरकान को गिरफ्तार किया है. आग लगने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है. पीएम मोदी, सीएम केजरीवाल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का एलान किया है. https://bit.ly/36pyZwL
2. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश करेंगे. इस बिल के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है. बिल का कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं. https://bit.ly/2s8joCy शशि थरूर ने आज कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने का मतलब महात्मा गांधी के विचारों पर मोहम्मद अली जिन्ना के विचारों की जीत होगी. https://bit.ly/38mpa4u
3. RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय ‘‘सुस्ती’’ के चंगुल में फंसी है और इसमें बेचैनी के गहरे संकेत दिखाई दे रहे हैं. राजन ने भारत की कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था को सुस्ती से बाहर निकालने के लिये अपने सुझाव दिये हैं. https://bit.ly/2RuIgze
3. उन्नाव में आग के हवाले की गई रेप पीड़िता के परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से आश्वासन मिलने के बाद पीड़िता का अंतिम संस्कार किया. इससे पहले पीड़िता के परिजन ने कहा था कि वे तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने नहीं आते. परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सीएम की तरफ से आश्वासन चाहते थे. https://bit.ly/2sc8cVx
4. भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे मुंबई स्थिति अपने घर पर वापिस आ गई हैं. इसकी जानकारी खुद लता मंगेशकर ने ट्वीट कर दी. लता मंगेशकर बीते 28 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. उन्हें निमोनिया हुआ था और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था. https://bit.ly/36cAT3u
दिल्ली अग्निकांड: 43 लोगों की मौत ने दिलाई 'उपहार कांड' की याद, 1997 में खामोश हो गई थी 59 जिंदगियां https://bit.ly/2YqfC3M
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.